इमोशनल हुए इरफान खान, मीडिया को लिखा खत

इरफान अभी फिल्म के उदयपुर सीक्वेल की शूटिंग कर रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
इमोशनल हुए इरफान खान, मीडिया को लिखा खत

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चलने और इसके इलाज के बाद मशहूर अभिनेता इरफान खान 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग के लिए सेट पर वापस आ गए हैं. उन्होंने कहा है कि काम करने के साथ-साथ स्वस्थ होने की प्रक्रिया में वह छोटे-छोटे कदमों के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisment

इरफान ने 'मीडिया में अपने दोस्तों' को संबोधित करते हुए एक बयान जारी किया है और कहा है, "थकान से लड़ने और रील व रियल वर्ल्ड का सामना करने के लिए पिछले कुछ महीनों से रिकवरी कर रहा हूं."

उन्होंने कहा, "मैं आपकी चिंता से अवगत हूं और अपने सफर के बारे में आपको बताना चाहता हूं. काम के साथ ठीक होने के लिए छोटे-छोटे कदमों से आगे बढ़ रहा हूं और दोनों के मिश्रण के इस परीक्षण को करने की कोशिश कर रहा हूं."

View this post on Instagram

Yogi aur Jaya ko pyaar dene ke liye dhanyawad 🙏👍

A post shared by Irrfan (@irrfan) on

52 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि लोगों की प्रार्थनाएं और उनकी शुभकामनाओं ने उनके दिल को छुआ है. इरफान ने कहा, "जिस अंदाज में आप सभी ने मेरे इस सफर को सम्मान दिया, मुझे ठीक होने के लिए वक्त दिया, उसकी मैं इज्जत करता हूं. इस सफर में आपके धर्य, गर्मजोशी और प्यार के लिए आपका धन्यवाद."

पिछले साल मार्च के महीने में उन्होंने न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से ग्रस्त होने की घोषणा की थी और यह भी कहा था कि वह इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं. इस साल फरवरी के महीने में वह भारत वापस आए.

'अंग्रेजी मीडियम' साल 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वेल है. इसके निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक होमी अदजानिया हैं. फिल्म में दीपक डोबरियाल और राधिका मदन भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कपूर खान भी फिल्म में दिख सकती हैं. इरफान अभी फिल्म के उदयपुर सीक्वेल की शूटिंग कर रहे हैं.

Emotional Note Irrfan Khan Angrezi medium media
      
Advertisment