/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/15/irrfankhan-67.jpg)
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर है और वह लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं। इस बीच उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में इरफान की छठी कीमो थैरेपी की गई थी। इसकी वजह से इतनी कमजोरी हुई कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
इरफान ने अब खराब हेल्थ की वजह से वेब सीरीज 'गॉरमिंट' को छोड़ दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इरफान ने फेसबुक पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं बहुत भारी दिल से यह कहना चाहता हूं कि स्वास्थ्य कारणों से इस सीरीज में काम नहीं कर पाऊंगा।'
ये भी पढ़ें: Independence day: देशभक्ति के रंग में रंगे तैमूर और अबराम, देखें बॉलीवुड स्टार किड्स ने कैसे मनाया आजादी का जश्न
इस सीरीज को AIB के गुरुशरन खंबा बना रहे हैं। उन्होंने इरफान के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि इरफान खान की खराब सेहत के चलते अब वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।'
गुरुशरन ने आगे लिखा, 'पिछले लगभग एक साल से इरफान हमारे साथ जुड़े हुए थे। वो एक बेहतर दोस्त, शिक्षक और मेंटर हैं। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। जिंदगी में ऐसे मौके कम ही मिलते हैं।'
ये भी पढ़ें: Bharat Teaser Release:सलमान की दमदार आवाज़ में रिलीज़ हुआ 'भारत' का टीज़र
A post shared by Khamba (@gursimrankhamba) on Aug 13, 2018 at 4:14am PDT
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी कैंसर से जूझ रही हैं। वह भी विदेश में अपना इलाज करा रही हैं।
Source : News Nation Bureau