अभिनेता इरफान खान का कहना है कि वह आशा करते हैं कि बतौर निर्देशक अपनी पारी शुरू करने जा रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत उन्हें अपनी फिल्म 'तेजू' में काम करने का मौका देंगी।
इरफान और कंगना कभी फिल्म 'डिवाइन लवर्स' में साथ काम करने वाले थे, लेकिन ऐसी खबरें आईं कि कंगना ने यह फिल्म करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह एकल मुख्य भूमिका वाली फिल्म करना चाहती थीं। अभिनेता ने तब यह टिप्पणी की थी कि कैसे कंगना पहुंच से बाहर हो गई हैं, लेकिन बाद में दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया।
इरफान ने की कंगना की तारीफ
इरफान ने फिल्म 'हिंदी मीडियम' की सफलता के जश्न में हुई पार्टी के दौरान कहा, 'कंगना बेहतरीन अभिनेत्री हैं। मैंने सुना है कि अब वह निर्देशक बनने जा रही हैं। मैं आशा करता हूं कि मुझे वह अपनी फिल्म में काम करने का मौका देंगी। फिल्म उद्योग में जिस तरह से उन्होंने अपनी जगह बनाई है..मैं इसकी तारीफ करता हूं। उनका करियर ग्राफ शानदार है।'
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने फैंस को दिया खास तोहफा, आराध्या-ऐश को भी मिलवाया
हिंदी मीडियम की सफलता से खुश हैं इरफान
फिल्म 'हिंदी मीडियम' के अच्छे प्रदर्शन से अभिनेता बेहद खुश हैं। उनके मुताबिक, 'मैं अपनी टीम को बधाई देना चाहूंगा और फिल्म को पसंद करने के लिए दर्शकों को धन्यवाद देना चाहूंगा। कई बार मैं अपने निर्माताओं से कहता हूं कि मुझे लेकर फिल्म की मार्केटिंग करने से इसके व्यापार पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि मुझे लगता है कि फिल्म की मार्केटिंग में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और अगर मीडिया को फिल्म पसंद आती है तो दर्शक भी फिल्म के बारे में मीडिया में लिखी गई बातों से प्रभावित होकर सिनेमाघर का रुख करते हैं।'
ये भी पढ़ें: ट्विटर पर वापस लौटे सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर गंवा दिया था अकाउंट
22 करोड़ की लागत से बनी थी फिल्म
फिल्म 'हिंदी मीडियम' में पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर और दीपक डोबरियाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म 22 करोड़ की लागत से बनी है। यह दर्शकों को खासी पसंद भी आ रही है।
ये भी पढ़ें: 6 घंटे से कम सोते हैं तो हो जाएं अलर्ट! हेल्थ पर पड़ सकता है बुरा असर
Source : IANS