इरफान खान ने बांग्लादेश में बैन फिल्म 'दूब' का पहला लुक जारी किया

इरफान इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। यह फिल्म बांग्लादेश के लेखक और फिल्मकार हुमायूं अहमद के बारे में है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इरफान खान ने बांग्लादेश में बैन फिल्म 'दूब' का पहला लुक जारी किया

दूब फिल्म के फर्स्ट लुक में इरफान खान (फोटो: ट्वीटर)

अभिनेता इरफान खान ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी बांग्लादेशी फिल्म 'दूब: नो बेड ऑफ रोजेज' का पहला लुक जारी किया। यह फिल्म बांग्लादेश में प्रतिबंधित है। उन्होंने पोस्ट किया, 'यह रहा एस्के मूवीज 'दूब..' का पोस्टर, जो मुख्य रूप से सरवर फारूकी की फिल्म है।'

Advertisment

इरफान इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। चित्र में उनके चेहरे पर गंभीर भाव है और चेहरे के नीचे हरी-भरी पहाड़ियां नजर आ रही हैं। बांग्लादेशी फिल्मकार मुस्तफा सरवर फारूकी की फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह बांग्लादेश के लेखक और फिल्मकार हुमायूं अहमद के बारे में है, जिन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देकर 27 साल के वैवाहिक रिश्ते को तोड़ लिया। फिर उम्र में 33 साल छोटी एक अभिनेत्री से शादी रचा ली।

ये भी पढ़ें: राजकुमार राव की थ्रिलर फिल्म 'ट्रैप्ड' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 15 दिनों तक गाजर और ब्लैक कॉफी में जिंदा रहा ये हीरो

वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, बांग्लादेश फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरशन (बीएफडीसी) की ज्वॉइंट वेंच्योर प्रिव्यू कमेटी ने आठ मार्च 2016 को फिल्म की पटकथा को मंजूरी दे दी। फिल्म पूरी होने के बाद बीएफडीसी ने फिल्म को 12 फरवरी को देखने के बाद 15 फरवरी को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दी। लेकिन, इसके एक दिन बाद ही बीएफडीसी ने प्रोडकशन हाउस को एक पत्र भेजकर सूचित किया कि बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से एक पत्र प्राप्त होने के बाद फिल्म को मिले अनापत्ति प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा का पर्सनल नंबर आया सबके सामने, 'फिल्लौरी' के प्रमोशन के लिए खुद करेंगी आपको फोन

इरफान ने इस फैसले पर हैरानी जताई और कहा, 'यह एक मानवीय मूल्य कहानी है, जो सूक्ष्म व संतुलित तरीके से महिला और पुरुष के रिश्तों से संबंधित है, अगर यह फिल्म देखी जाती है तो इससे समाज को क्या नुकसान हो सकता है?'

फिल्म 'दूब: नो बेड ऑफ रोजेज' का निर्माण बांग्लादेश की जाज मल्टीमीडिया, भारत की एस्के मूवीज और सह निर्माता के रूप में इरफान की आईके कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।

ये भी पढ़ें: चुइंग गम खाने की है आदत? जानिए ये हो सकता है नुकसान

Source : IANS

irfaan khan News in Hindi Doob
      
Advertisment