/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/26/97-OpRN8ye5.jpg)
अभिनेता इरफान खान को फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए आइफा का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने की खुशखबरी मंगलवार को दी गई।
इरफान ने इस सफर का हिस्सा बनने के लिए सिनेमा दर्शकों को धन्यवाद दिया। लंदन में न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे इरफान ने ट्वीट किया, 'आइफा और इस सफर का हिस्सा बनने वाले दर्शकों का धन्यवाद।'
फिल्म में इरफान ने एक जागरूक पिता की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उनकी सराहना की गई थी। 'इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी' (आइफा) पुरस्कार समारोह बैंकॉक में 24 जून को आयोजित हुआ था।
Thank you to @IIFA and our audience who have been part for my journey 😊 #IIFA2018https://t.co/GpxSmflkLx
— Irrfan (@irrfank) June 26, 2018
अभिनेता ने इसी महीने एक भावुक पत्र लिखकर बताया था कि इस बीमारी ने कैसे उनकी जिंदगी बदल दी और इसने कैसे उन्हें यह अहसास कराया कि 'जीवन में सिर्फ अनिश्चितता ही सुनिश्चित है।'
फिल्म उद्योग से जुड़े उनके साथी और दोस्त उन्हें शुभकामना संदेश भेज रहे हैं तथा तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।
इरफान की अगली फिल्म 'कारवां' तीन अगस्त को रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें: 'साहेब बीबी और गैंगस्टर 3' का मोशन पोस्टर जारी
Source : IANS