Advertisment

इरफान ने सफर का हिस्सा बनने के लिए दर्शकों से कहा, शुक्रिया!

अभिनेता इरफान खान को फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए आइफा का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने की खुशखबरी मंगलवार को दी गई।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
इरफान ने सफर का हिस्सा बनने के लिए दर्शकों से कहा, शुक्रिया!
Advertisment

अभिनेता इरफान खान को फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए आइफा का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने की खुशखबरी मंगलवार को दी गई।

इरफान ने इस सफर का हिस्सा बनने के लिए सिनेमा दर्शकों को धन्यवाद दिया। लंदन में न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे इरफान ने ट्वीट किया, 'आइफा और इस सफर का हिस्सा बनने वाले दर्शकों का धन्यवाद।'

फिल्म में इरफान ने एक जागरूक पिता की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उनकी सराहना की गई थी। 'इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी' (आइफा) पुरस्कार समारोह बैंकॉक में 24 जून को आयोजित हुआ था।

अभिनेता ने इसी महीने एक भावुक पत्र लिखकर बताया था कि इस बीमारी ने कैसे उनकी जिंदगी बदल दी और इसने कैसे उन्हें यह अहसास कराया कि 'जीवन में सिर्फ अनिश्चितता ही सुनिश्चित है।'

फिल्म उद्योग से जुड़े उनके साथी और दोस्त उन्हें शुभकामना संदेश भेज रहे हैं तथा तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।

इरफान की अगली फिल्म 'कारवां' तीन अगस्त को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: 'साहेब बीबी और गैंगस्टर 3' का मोशन पोस्टर जारी

Source : IANS

19th IIFA Awards 2018 Irrfan Khan Cancer IIFA AWARDS
Advertisment
Advertisment
Advertisment