logo-image

इरफान खान के बेटे ने पिता और मां सुतापा के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा इमोशनल पोस्ट

इस तस्वीर में बाबिल खान (Babil Khan) अपनी मां सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) और पिता इरफान के साथ नजर आ रहे हैं

Updated on: 11 May 2020, 07:27 PM

नई दिल्ली:

दुनियाभर में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) की परिवार के साथ वाली कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ये तस्वीरें इरफान खान (Irrfan Khan) के बड़े बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. इस तस्वीर में बाबिल खान (Babil Khan) अपनी मां सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) और पिता इरफान के साथ नजर आ रहे हैं. मदर्स विश करते हुए बाबिल अपनी मां को 'क्वीन' कह रहे हैं.

इरफान खान (Irrfan Khan) के बड़े बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने 2 तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में बाबिल अपनी मां सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) के साथ नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में बाबिल पिता इरफान और मॉम सुतापा दोनों के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, 'लॉन्ग लिव द क्वीन. एक्सटेंडेट मदर्स डे.'

यह भी पढ़ें: 'जंजीर' के 47 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की यादें

View this post on Instagram

Long live the queen. Extended Mother’s Day.

A post shared by Babil Khan (@babil.i.k) on

बाबिल अक्सर अपने यादों के पिटारे से सोशल मीडिया पर इरफान खान (Irrfan Khan) से जुड़ी हुई यादों को शेयर करते रहते हैं. हाल ही में बाबिल ने इरफान का एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में इरफान खान (Irrfan Khan) बिल्ली से खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, 'एक लीजेंड जो हमेशा के लिए हमारे दिल में रहेगा.'

यह भी पढ़ें: बिहार के गांव में फंसीं रतन राजपूत ने दिए घरेलू स्किन केयर टिप्स, देखें Video

View this post on Instagram

A post shared by Babil Khan (@babil.i.k) on

बता दें कि 29 अप्रैल, 2020 को इरफान खान (Irrfan Khan) इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. इरफान ने अपने लंबे करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. जिनमें पान सिंह तोमर, हासिल, मकबूल, द लंचबॉक्स, स्लमडॉग मिलेनियर जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. इरफान को पहचान फिल्म हासिल से मिली इस फिल्म के कई डायलॉग आज भी लोगों को याद हैं. इरफान खान (Irrfan Khan) लंबे समय से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी से जूझ रहे थे.