'चंपक जी' बनकर आए इरफान खान, 'अंग्रेजी मीडियम' से शेयर किया अपना पहला लुक

फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान मिठाई के दुकानदार की भूमिका में दिखाई देंगे

फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान मिठाई के दुकानदार की भूमिका में दिखाई देंगे

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'चंपक जी' बनकर आए इरफान खान, 'अंग्रेजी मीडियम' से शेयर किया अपना पहला लुक

कैंसर का इलाज करवाकर भारत लौटे अभिनेता इरफान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म अंग्रेजी मीडियम को होमी अदजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की पहली शूटिंग उदयपुर के अलावा लंदन में भी होगी.

Advertisment

'अंग्रजी मीडियम' फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है. जो कि बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई थी. लेकिन इस बार कहानी में थोड़ा बदलाव होगा. अब आज इरफान ने फिल्म से अपना लुक जारी कर दिया है. ट्विटर पर शेयर किए गए इस फोटो में इरफान एक मिठाई के दुकान के बाहर खडे़ हैं. दुकान का नाम 'घसीटेराम मिष्ठान भंडार' है.

इस तस्वीर के कैप्शन में इरफान ने लिखा- जीएमबी (घसीटेराम मिष्ठान भंडार) 90 के दशक से अपनी सेवा दे रहा है. यह मजेदार होने वाला है. जल्द ही चंपकजी के साथ आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि आ रहा हूं फिर एंटरटेन करने सबको..

बता दें कि फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान मिठाई के दुकानदार की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म में करीना कपूर लीड रोल में हैं. जो कि एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई देंगी. वहीं राधिका मदान इरफान की बेटी के रोल में नजर आएंगी.

Kareena Kapoor Irrfan Khan First look Angrezi Medium
      
Advertisment