'करीब करीब सिंगल' को मिलकर प्रमोट करेंगे इरफान खान-जाकिर खान

फिल्म 'करीब करीब सिंगल' के प्रचार के लिए अभिनेता इरफान खान, 'हक से सिंगल' फेम जाकिर खान के साथ हंसी का दंगल मचाने के लिए तैयार हैं।

फिल्म 'करीब करीब सिंगल' के प्रचार के लिए अभिनेता इरफान खान, 'हक से सिंगल' फेम जाकिर खान के साथ हंसी का दंगल मचाने के लिए तैयार हैं।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
'करीब करीब सिंगल' को मिलकर प्रमोट करेंगे इरफान खान-जाकिर खान

इरफ़ान खान-जाकिर खान

फिल्म 'करीब करीब सिंगल' के प्रचार के लिए अभिनेता इरफान खान, 'हक से सिंगल' फेम जाकिर खान के साथ हंसी का दंगल मचाने के लिए तैयार हैं। इरफान खान की आगामी फिल्म 'करीब करीब सिंगल' आधुनिक संबंधों पर आधारित फिल्म है।

Advertisment

इस फिल्म में ऑनलाइन डेटिंग के विषय को उठाया गया है जबकि जाकिर खान डेटिंग के दौरान होने वाले 'संघर्षो' को लेकर अपने तमाम शो में मनोरंजन करते आए हैं।

इरफान खान ने ट्वीट कर कहा, 'करीब करीब बातें होंगी जब मिलेंगे हक से..जी स्टूडियो में।' राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इरफान खान 'हिंदी मीडियम' के बाद एक और फिल्म में रोमांस के लिए तैयार हैं।

मलयालम, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में करीब एक दशक तक काम कर चुकीं पार्वती 'करीब करीब सिंगल' के साथ बॉलीवुड में नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं।

'करीब करीब सिंगल' फिल्म को बीकानेर, ऋषिकेश और गंगटोक जैसे स्थानों पर फिल्माया गया है। यह फिल्म 10 नवम्बर को रिलीज होगी।

'मणिकर्णिका' में कंगना रनौत का लुक हुआ लीक,लक्ष्मीबाई की वीरता की मिली झलक

संदीप और पिंकी फरार: फर्स्ट लुक में देखिये अर्जुन कपूर का दबंग अंदाज

Source : IANS

Irrfan Khan Zakir khan qarib qarib singlle haq se single
Advertisment