इरफान खान (फाईल फोटो)
'हिंदी मीडियम' को दर्शकों से मिल रही तारीफों से इरफान खान काफी खुश हैं। हाल ही में फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पांस से वह बेहद खुश नजर आए। ऐसे में उनकी खुशी और दोगुुना हो गई है। जी हां, फिल्म ने तीसरे हफ्ते के बाद भी अच्छी कमाई की है।
53.60 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्स ऑफिस पर विजेता के रूप में उभरी है। फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, 19 मई को रिलीज हुई 'हिंदी मीडियम' ने विदेशों में 12 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर और अभिनेता दीपक डोबरियाल भी हैं।
व्यापार समीक्षक तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया, 'हिंदी मीडियम ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।
और पढ़ें: See Pics: 70 साल में भी कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है, ये फोटो देखने के बाद खुल जाएंगी आपकी आंखें
विजेता के रूप में उभरी...(तीसरा सप्ताह) शुक्रवार-1.76 करोड़ रुपये, शनिवार-2.75 करोड़ रुपये, रविवार-तीन करोड़ रुपये..कुल 53.60 करोड़ रुपये।'
#HindiMedium
Week 1: ₹ 25.21 cr
Week 2: ₹ 20.88 cr
Weekend 3: ₹ 7.51 cr
Total: ₹ 53.60 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) 5 जून 2017
और पढ़ें: VIDEO: जब अक्षय कुमार ने कहा- बहुत जोर से टॉयलेट आ रही है और लोग हंसने लगे...
फिल्म को पहले ही महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली में कर में छूट दी गई है। बता दें फिल्म 22 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई है।
Source : News Nation Bureau