/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/19/irrfankhaninstillfromhindimediumb28ef1d62fab11e7aae9524ad91d2809730x454-20.jpg)
कैंसर से जंग लड़कर एक बार फिर इरफान खान फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आएंगे. पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर रहे इरफान की इस फिल्म का इंतजार उनके फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं.
होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी दिनेश विजान की अंग्रेजी मीडियम अगले साल 20 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म में इरफान के साथ करीना कपूर, राधिका मदान भी हैं.
अंग्रेजी मीडियम में इरफान एक दुकानदार की भूमिका में दिखेंगे तो वहीं करीना पुलिस वाली के किरदार में दिखेंगी. राधिका, इरफान की बेटी का रोल प्ले करने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: PHOTO: दीपिका पादुकोण की तस्वीर देखकर खुद को रोक नहीं पाए रणवीर सिंह, कहा- बेबी..यू आर किलिंग मी
#Xclusiv: Dinesh Vijan announces release date of next two films...
⭐ #AngreziMedium: 20 March 2020. Stars Irrfan Khan, Kareena Kapoor, Radhika Madan. Homi Adajania directs.
⭐ #RoohiAfza: 17 April 2020. Stars Rajkummar Rao, Janhvi Kapoor, Varun Sharma. Hardik Mehta directs.— taran adarsh (@taran_adarsh) September 19, 2019
होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित अंग्रजी मीडियम साल 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' (Hindi Medium) की सीक्वेल है. फिल्म में राधिका कथित तौर पर इरफान की बेटी का किरदार निभा रही हैं.
इन सबके अलावा दिनेश विजान की एक और फिल्म रूही आफ्जा अगले साले 17 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव साथ होंगे.
Source : News Nation Bureau