/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/05/irrfan-khan-in-still-from-hindi-medium-b28ef1d6-2fab-11e7-aae9-524ad91d2809-730x454-19.jpg)
इरफान खान (हिंदी मीडियम)
कैंसर से जंग लड़ने के बाद इरफान खान एक बार फिर अपने काम पर वापस लौट आए हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म अंग्रजी मीडियम की शूटिंग शुरुआत कर दी है. फिल्म अंग्रेजी मीडियम को होमी अदजानिया डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की पहली शूटिंग उदयपुर के अलावा लंदन में भी होगी. अंग्रजी मीडियम फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है. जो कि बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई थी. लेकिन इस बार कहानी में थोड़ा बदलाव होगा.
अभिनेत्री करीना कपूर खान 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल में अभिनेता इरफान खान के साथ दिखाई देंगी. खबरों की मानें तो इस फिल्म में करीना एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा सकती हैं.
Irrfan Khan resumes work... #AngreziMedium shooting begins in #Udaipur today [5 April 2019]... Directed by Homi Adajania... Produced by Dinesh Vijan... Will be shot in #Udaipur and #London... #AngreziMedium is the sequel to the smash hit #HindiMedium, but with a new story. pic.twitter.com/NWVkYfp0Vt
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2019
साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित 'हिंदी मीडियम' में इरफान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म भारत की शिक्षा प्रणाली पर आधारित थी. आईफा अवॉर्डस के 19वें संस्करण में अभिनेता इरफान खान को फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरुस्कार से नवाजा गया था.