इरफान खान ने इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीरें शेयर कर की शानदार एंट्री

जी हां, वो अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि इरफान खान हैं। इरफान ने अपने बचपन के फोटोज के साथ इंस्टाग्राम पर एंट्री की है।

जी हां, वो अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि इरफान खान हैं। इरफान ने अपने बचपन के फोटोज के साथ इंस्टाग्राम पर एंट्री की है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
इरफान खान ने इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीरें शेयर कर की शानदार एंट्री

इरफान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

इन दिनों सोशल मीडिया पर आपको ज्यादातर सेलिब्रिटीज देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम से जुड़कर अपने और फैंस की बीच की दूरी को कम किया है।

Advertisment

'टाईगर ज़िंदा है' कि अभिनेत्री के बाद एक ओर बॉलीवुड कलाकार ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है।

जी हां, वो अभिनेता कोई और नहीं, बल्कि इरफान खान हैं। इरफान ने अपने बचपन के फोटोज के साथ इंस्टाग्राम पर एंट्री की है।

मजेदार बात तो ये है कि कुछ ही समय में इरफान खान के इंस्टाग्राम पर 8 हजार से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं। जिन तस्वीरों से इरफान ने अपना इंस्टाग्राम पर अपना शानदार आगाज किया है। वो तस्वीरें यहां देखिए।

एक तस्वीर में इरफान खान अपने बचपन में शोले फिल्म की जय और वीरू वाले अंदाज में फोटो क्लिक कराते हुए नजर आ रहे हैं। 

 ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने फैंस को दिया खास तोहफा, आराध्या-ऐश को भी मिलवाया

 

Peeche se vaar … kaun hai shikaar .. ?! #FilmyInfluence

A post shared by Irrfan (@irrfan) on May 29, 2017 at 4:11am PDT

 

This is our poster inspired by the #Sholay poster. #FilmyInfluence

A post shared by Irrfan (@irrfan) on May 28, 2017 at 9:45pm PDT

साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'हिंदी मीडियम' को दर्शकों से मिल रही तारीफों से इरफान खान काफी खुश हैं। हाल ही में रिलीज हुई 'हिंदी मीडियम' की सफलता पर इरफान ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की।

22 करोड़ रुपये के बजट में तैयार फिल्म को खूब सराहना मिल रही है। इरफान खान ने ट्विटर पर लिखा, 'तालियां, आंसुओं और सीटियां! 'हिंदी मीडियम' की प्रतिक्रिया से अभिभूत।'

ये भी पढ़ें: अशुभ योग में है शनि जयंती, यमघंटक योग में पूजा करने से बनेंगे बिगड़े काम

Source : News Nation Bureau

Katrina Kaif Irrfan Khan
      
Advertisment