खुद मां के जनाजे में नहीं जा पाए थे इरफान खान, अब उनके अंतिम संस्‍कार में नहीं आएंगे फैंस

बॉलीवुड के मकबूल और दिग्‍गज अभिनेता इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिला बेन अस्‍पताल में इंतकाल हो गया. इरफान के असमय चले जाने से उनके फैंस को जबर्दस्‍त झटका लगा है.

बॉलीवुड के मकबूल और दिग्‍गज अभिनेता इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिला बेन अस्‍पताल में इंतकाल हो गया. इरफान के असमय चले जाने से उनके फैंस को जबर्दस्‍त झटका लगा है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Irrfan Khan

मां के जनाजे में नहीं गए थे इरफान, उनके जनाजे में नहीं आ पाएंगे फैंस( Photo Credit : Twitter)

बॉलीवुड के मकबूल और दिग्‍गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का बुधवार को मुंबई के कोकिला बेन अस्‍पताल में इंतकाल हो गया. इरफान के असमय चले जाने से उनके फैंस को जबर्दस्‍त झटका लगा है. लॉकडाउन में इरफान खान का निधन होने के कारण पूरा देश घरों में कैद है. इस कारण इरफान खान के अंतिम संस्कार में परिवार और फिल्मी जगत की गिनी चुनी हस्तियां ही मौजूद होंगी. इससे पहले लॉकडाउन के चलते ही इरफान खान अपनी मां के जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे, जिनका पिछले 25 अप्रैल को निधन हो गया था. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मां के अंतिम संस्कार का हिस्सा बने थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : श्रद्धाजंलिः लोग तरसते हैं...इरफान खान ने स्पीलबर्ग समेत चार हॉलीवुड दिग्गजों को किया था इंकार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान के जनाजे में लॉकडाउनन के कारण दस से ज्यादा लोग नहीं शामिल नहीं हो पाएंगे. बेहद करीबी लोगों को ही अंतिम संस्कार में शामिल किया जाएगा.

इरफान खान के निधन से पहले 25 अप्रैल को उनकी मां सईदा बेगम का निधन हुआ था. रमजान के पहले रोजे के दिन हुए मां के इंतकाल के बाद इरफान खान उनके जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे. वह मुंबई में थे और उनकी मां का अंतिम संस्कार जयपुर में हुआ था. लॉकडाउन की वजह से मां के अंतिम संस्कार में इरफान खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शरीक हुए थे.

यह भी पढ़ें : आखिरी फिल्‍म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग करने की हालत में नहीं थे इरफान खान, फिर भी दिखाया दम

इससे पहले बुधवार को बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता इरफान खान (54 साल) का निधन हो गया था. मुंबई के कोकिला बेन अस्‍पताल में बुधवार को उन्‍होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में शोक का माहौल है. इरफान खान (Irrfan Khan) की तबियत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 2018 में इरफान खान (Irrfan Khan) को पता चला था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है. इरफान खान (Irrfan Khan) इस बीमारी के इलाज लंदन में करवा रहे थे और कुछ समय पहले ही भारत आए थे. लॉकडाउन से पहले ही उनकी अंतिम फिल्‍म 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज हुई थी.

Source : News Nation Bureau

Irrfan Khan Irrfan Khan death
      
Advertisment