Advertisment

Irrfan Khan Health Update: बीमारी के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहा बॉलीवुड का 'मकबूल'

इरफान खान (Irrfan Khan) के प्रवक्ता ने उनकी तबीयत के बारे में उड़ रही अफवाहों पर निराशा जाहिर की है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
irrfan khan

इरफान खान हेल्थ अपडेट( Photo Credit : फोटो- Twitter)

Advertisment

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) इन दिनों मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. हाल ही में खबर आई थी कि वो तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें आईसीयू (ICU) में एडमिट किया गया है. अब इरफान खान (Irrfan Khan) के स्पोक्सपर्सन की तरफ से हेल्थ अपडेट आई है. इरफान खान (Irrfan Khan) के प्रवक्ता ने उनकी तबीयत के बारे में उड़ रही अफवाहों पर निराशा जाहिर की है. इरफान के प्रवक्ता ने कहा कि इरफान एक मजबूत व्यक्ति हैं और अभी भी लड़ाई लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में 'रामायण' ने दुनिया में रचा इतिहास, इस एपिसोड को मिले इतने मिलियन व्‍यूज

इरफान खान (Irrfan Khan) के प्रवक्ता ने झूठीं खबरों पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, 'यह काफी दुखद है कि इरफान खान की हेल्थ को लेकर तमाम तरह की खबरें चलाई जा रही हैं. हालांकि लोगों के इस प्यार और केयर के लिए हम बहुत आभारी हैं. लेकिन कुछ लोग इरफान की हेल्थ को लेकर दहशत फैला रहे हैं, ये सब देखना काफी दुखद है. इरफान बहुत बहादुर इंसान हैं और वो अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. हम आप से ये रिक्वेस्ट करते हैं कि कृप्या ऐसी खबरें न फैलाई जाएं. हम उनकी हेल्थ के बारे में खुद लगातार जानकारी देते रहेंगे.'

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस खान ने कैटरीना कैफ को लेकर किया Tweet, कहा- अच्छा है उन्हें भाई ने लॉन्च...

View this post on Instagram

Haasil se Hindi Medium tak , villain se popular Hero tak. Thank you #StarScreenAwards2017 !!

A post shared by Irrfan (@irrfan) on

बता दें कि इरफान खान (Irrfan Khan) को कोलन इंफेक्शन की वजह से एडमिट करवाया गया था. अस्पताल में इरफान के साथ उनकी पत्नी सुतापा और दोनों बेटे बाब‍िल और अयान भी हैं. हाल ही में इरफान खान (Irrfan Khan) की मां का राजस्थान में निधन हुआ है. सईदा बेगम पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी. लॉकडाउन की वजह से इरफान खान (Irrfan Khan) अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए. ऐसे में इरफान खान को वीडियो कॉल के जरिए ही अंतिम दर्शन करना पड़े.

Source : News Nation Bureau

Irrfan Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment