'हिंदी मीडियम' को दर्शकों से मिल रही हैं तालियां... इरफान खान ने यूं जाहिर की खुशी

फिल्म 19 मई को रिलीज हुई थी। इसने पिछले चार दिनों में कुल 15.71 करोड़ रुपये कमाए हैं।

फिल्म 19 मई को रिलीज हुई थी। इसने पिछले चार दिनों में कुल 15.71 करोड़ रुपये कमाए हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'हिंदी मीडियम' को दर्शकों से मिल रही हैं तालियां... इरफान खान ने यूं जाहिर की खुशी

फिल्म के एक सीन में इरफान खान (फोटो: इंस्टाग्राम)

इंटरनेशनल लेवल पर 'हिंदी मीडियम' को दर्शकों से मिल रही तालियों और तारीफों से इरफान खान काफी खुश हैं। उनका कहना है कि वह हाल ही में रिलीज 'हिंदी मीडियम' के लिए दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं। इरफान ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की।

Advertisment

22 करोड़ रुपये के बजट में तैयार फिल्म को खूब सराहना मिल रही है। इरफान खान ने ट्विटर पर लिखा, 'तालियां, आंसुओं और सीटियां! 'हिंदी मीडियम' की प्रतिक्रिया से अभिभूत।'

फिल्म ने किया इतने करोड़ का कारोबार

व्यापार विश्लेषक तरुण आदर्श ने ट्विटर पर कहा कि 3.15 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म के लिए मजबूत सोमवार रहा। यह पहले दिन की कमाई से अधिक था, पहले दिन फिल्म ने 2.81 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

ये भी पढ़ें: हिंदी मीडियम मूवी रिव्यू: इरफान खान की दमदार एक्टिंग दर्शकों को नहीं होने देगी बोर

भारत में कितना कमा चुकी है फिल्म?

बयान के मुताबिक, भारत में फिल्म ने अब तक कुल 15.71 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 'हिंदी मीडियम' पहले ही डिजिटल, सेटेलाइट, संगीत और विदेशी अधिकारों से 15 करोड़ रुपये वसूल कर चुकी है।

फिल्म 19 मई को रिलीज हुई थी। इसने पिछले चार दिनों में कुल 15.71 करोड़ रुपये कमाए हैं।

ये भी पढ़ें: कान 2017: मां-बेटी की इस खूबसूरती से नहीं हटेंगी आपकी निगाहें...

ये है फिल्म की कहानी

साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देने चाहते हैं, जिससे समाज के कुलीन वर्ग द्वारा उसे स्वीकार किया जा सके। वहीं इरफान खान की कॉमेडी आपको हंसने पर मजबूर कर देगी।

ये भी पढ़ें: अशुभ योग में है शनि जयंती, यमघंटक योग में पूजा करने से बनेंगे बिगड़े काम

Source : IANS

Irrfan Khan Hindi Medium
      
Advertisment