/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/06/55-vbn.jpg)
बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान (फाइल फोटो)
फिल्म 'हिंदी मीडियम' के गीत 'सूट सूट' पर देश को झूमने पर मजबूर करने वाले इरफान, गुरु रंधावा और टी-सीरीज की तिकड़ी अब अभिनय देव की फिल्म 'ब्लैकमेल' में एक बार फिर से अपना जादू बिखरने के लिए तैयार है।
अभिनय देव की इस कॉमेडी फिल्म में गुरु के चार्टबस्टर 'पटोला' को रिक्रिएट किया गया है। शादी के मंडप की पृष्ठभूमि पर फिल्माए गए इस गाने में इरफान खान और कीर्ति कुलहरि के साथ सिंगर गुरु नजर आएंगे।
अपने प्रसिद्ध गाने को रिक्रिएट करते हुए मशहूर संगीतकार व गायक गुरु ने कहा, 'भूषण सर ने मुझे 2015 में इस गीत के साथ ब्रेक दिया था। दुनिया भर में लोकप्रिय हुए इस गाने को देशभर की जनता ने खूब पसंद किया था। यह एक सरल गीत है, जिसमें एक लड़की की सुंदरता और लुक को सरहाया गया है।'
A song that is fun to watch and listen. Here’s @Guruofficial’s #Patola from #BLACKमेल: https://t.co/7scV2sjFlf@IamKirtiKulhari@divyadutta25#ArunodaySingh@OmiOneKenobe@raogajraj@AbhinayDeo#BhushanKumar@blackmailfilmpic.twitter.com/ZPjXuRm14v
— Irrfan (@irrfank) March 5, 2018
इरफान और भूषण कुमार के साथ एक बार फिर से काम करने पर गुरु रंधवा ने कहा, 'सूट सूट के बाद एक बार फिर से भूषण सर और इरफान सर के साथ काम करना मेरे लिए यह बहुत बड़ी खुशी की बात है। मुझे पहले भी उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया था। मुझे उम्मीद है कि यह गाना भी सूट सूट की तरह सुपरहिट होगा।'
पहली फिल्म 'देल्ही बेल्ली' के बाद निर्देशक अभिनय देव की यह दूसरी कॉमेडी फिल्म है और दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतेजार कर रहे हैं। फिल्म 6 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS