/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/16/16-irrfankhanbadla.jpg)
इरफान खान (फाइल फोटो)
आगामी फिल्म 'ब्लैकमेल' के 'बदला' गाने में अभिनेता इरफान खान संगीतकार अमित त्रिवेदी और रैपर डिवाइन एक साथ दिखाई देंगे।
अभिनय देओ द्वारा निर्देशित फिल्म का यह तीसरा गीत है। अनूठे और मजेदार गीत में इरफान के किरदार में छिपे गुस्से को दिखाया जाएगा।
'ब्लैकमेल' 6 अप्रैल को रिलीज होगी। इरफान द्वारा गंभीर बीमारी की घोषणा बाद दर्शकों ने उनकी फिल्म के टीजर में काफी दिलचस्पी दिखाई।
ये भी पढ़ें: इरफान खान ने किया बीमारी का खुलासा, विदेश में कराएंगे इलाज
फिल्म में इरफान, कीर्ति कुल्हारी, दिव्या दत्ता, अरुणोदय सिंह, ओमी वैद्या, अनुजा साठे, प्रद्मुम्न सिंह मॉल और गजराज राव जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में दिखे।
बता दें कि इरफान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। वह इसका इलाज कराने के लिए विदेश जा रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर अपनी बीमारी का खुलासा किया। साथ ही लोगों से सलामती की दुआ मांगने की प्रार्थना की है।
यहां देखें फिल्म का नया गाना:
Source : IANS