अभिनेता इरफान खान को पीलिया हो गया है, जिसके कारण उनके काम में बाधा आई है।
इरफान को राजनीतिक व्यंग्य पर आधारित सीरीज 'द मिनिस्ट्री' की शूटिंग के लए पंजाब जाना था। इसके बाद उन्हें अपनी अगली फिल्म 'ब्लैकमेल' का प्रमोशन भी करना था। लेकिन, अभी उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
इरफान के पब्लिसिस्ट ने एक बयान में कहा, 'चिकित्सकों ने इरफान खान को आराम करने की सलाह दी है। इरफान की टीम उनके कार्यक्रम को फिर से निर्धारित करने पर काम कर रही है ताकि किसी को इससे परेशानी ना हो।'
इरफान अमेजन की प्राइम वीडियो सीरीज 'द मिनस्ट्रिी' में नजर आएंगे। फिर वह विशाल भारद्वाज के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके बाद वह 'हिंदी मीडियम-2' पर काम शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें: 'करीब करीब सिंगल' एक्टर इरफान खान ने कहा- करियर से संतुष्ट होना मेरे लिए सुसाइड करने जैसा है
Source : IANS