फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) में इरफान खान (Irrfan Khan) की बेटी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री राधिका मदान (Radhika Madan) इरफान खान को एक 'फाइटर' के रूप में याद करती हैं. राधिका मदान (Radhika Madan) ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या कहना चाहिए. जब मैं यह लिख रही हूं, मेरा दिल दुख रहा है. मैं जिन लोगों को जानती हूं, उनमें से वे सबसे मजबूत इंसान थे, एक फाइटर थे. और सुतापा मैम (इरफान की पत्नी) और बाबिल और अयान (उनके बेटे) भी.'
राधिका मदान (Radhika Madan) ने अपने बयान में आगे कहा, 'मैं बस आभारी हूं कि उनके जीवनकाल में हमारे रास्ते एक हुए थे. वह कई लोगों के लिए प्रेरणा थे, और हमेशा रहेंगे. एक दिग्गज. वह शख्स जिसने भारतीय फिल्म उद्योग की लहर बदल दी. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
यह भी पढ़ें: क्या इरफान खान के नाम में एक्स्ट्रा R का था न्यूमेरोलॉजी कनेक्शन
इरफान खान (Irrfan Khan) को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कोलोन संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था और वे आईसीयू में थे, जैसा कि मंगलवार को मीडिया ने अपने एक पूर्व रिपोर्ट में बताया था.
कुछ वक्त पहले ही उनके न्यूरोएंडोक्रीन ट्यूमर से ग्रसित होने की जानकारी सामने आई थी और उनका इलाज भी चल रहा था. अपने आखिरी दिनों में इरफान अपनी मां के जाने का शोक मना रहे थे. अभिनेता की मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली थी. वह वहीं रहती थीं. हालांकि, लॉकडाउन के कारण अभिनेता अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. कथित तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वह अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.
Source : IANS