/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/08/89-HJ.jpg)
एक्टर इरफान खान
इरफ़ान खान की 'ब्लैकमेल' ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की। पहले दिन फिल्म ने 2.81 करोड़ की कमाई की। ब्लैकमेल' फिल्म एक ऐसे वयस्क व्यक्ति की है जो दिनभर नौकरी में व्यस्त रहता है और बोरियत भरी जिंदगी जीता है लेकिन उसकी जिंदगी में तब एक बड़ा बदलाव होता है जब उसे उसकी पत्नी के विवाहेतर संबंधों का पता चलता है।
'ब्लैकमेल' में इरफान के अलावा कृति कुल्हारी, दिव्या दत्त, अरुणोदय सिंह और वैध भी नजर आएंगे।
#Blackमेल had a slow start in morning shows, but gathered momentum post evening at plexes
... Sat and Sun biz is crucial... Will give an idea of how strong it will sustain on weekdays... Fri ₹ 2.81 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) April 7, 2018
'ब्लैकमेल' देव नाम के शख्स की कहानी है, जो अपने काम में इतना व्यस्त होता है कि पत्नी के लिए मुश्किल से ही समय निकाल पाता है। एक दिन वह पत्नी को गुलाब के फूलों के साथ रोमांटिक सरप्राइज देने के इरादे से जब घर पहुंचता है, तो अपनी पत्नी को उसके पूर्व प्रेमी के साथ बिस्तर पर देखकर चौंक जाता है।
आमतौर पर ऐसे हालात में किसी शख्स के मन में दो विचार आते हैं कि या तो वह अपनी पत्नी का खून कर दे या पत्नी के प्रेमी को मार डाले, लेकिन देव अपनी पत्नी के प्रेमी को ब्लैकमेल करने का फैसला करता है।
और पढ़ें: 76वें बर्थडे पर बॉलीवुड एक्टर जीतेंद्र ने नाचते हुए काटा केक, देखें VIDEO
यह फिल्म टी-सीरीज और आरडीपी मोशन पिक्चस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'ब्लैकमेल' की शुरुआत सकारात्मक रही। फिल्म ने शानदार कमाई दर्ज की है।
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने के लिए लंदन गए है। जानकारी के मुताबिक, लंदन में रहने वाले एक भारतीय डॉक्टर ने इरफान के ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी ली है। उनके परिवार को आश्वासन भी दिया गया है कि इरफान की जिंदगी को कोई खतरा नहीं है।
और पढ़ें: गालियों की बौछार के बाद कपिल शर्मा ने पत्रकार पर लगाया वसूली का आरोप, दर्ज कराया केस
(इनपुट- आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau