/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/07/70-irfan.jpg)
इरफान खान (फाइल फोटो)
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की लंबी उड़ान भरने वाले और अपनी अभिनय क्षमता से हर किसी को दीवाना बनाने वाले अभिनेता इरफान खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। बहुमुखी प्रतिभा और अभिनय के धनी इरफान बहुत ही कम समय में दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं।
पान सिंह तोमर के अभिनेता इरफान बॉलीवुड में अपने जुदा अंदाज के लिए जाने जाते हैं। शानदार अभिनय के कारण इरफान की गिनती दिग्गज कलाकारों में की जाती है।
ये भी पढ़ें, सलमान खान ने 'ओके जानू' को लेकर ये क्या कह दिया...
हर किरदार में जान डाल देने वाले इरफान का काम हर फिल्म में बोलता है। तभी तो देश के साथ विदेश में भी उनकी तारीफों के पुल बांधे जाते हैं। हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स ने भी उनकी सराहना की थी और कहा कि इरफान की आंखें भी अभिनय करती हैं।
राजस्थान के जयपुर में एक मुस्लिम पठान परिवार में जन्मे इरफान का पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान है। इरफान खान ने अपने 28 साल के फिल्मी करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया है। हॉलीवुड में इरफान ने 'जुरासिक वर्ल्ड' और 'स्पाइडर मैन' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें, रितिक-लीसा ने 'वोग' मैगजीन के लिए कराया ये हॉट फोटोशूट
इसके अलावा इरफान खान 'पान सिंह तोमर' के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हुए और 2011 में भारत सरकार की तरफ से उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
बॉलीवुड में भी इरफान की फिल्मों की फेहरिस्त बहुत ही लंबी है। 'मदारी', 'जज्बा', 'पीकू', 'पान सिंह तोमर', और 'कसूर' उनकी शानदार फिल्मों में से एक हैं।
Source : News Nation Bureau