Advertisment

इरफान खान ने शुरू की हॉलीवुड फिल्म Puzzle की शूटिंग, फैंस के लिए शेयर की ये सेल्फी

'हिंदी मीडियम' फिल्म की सफलता के बाद इन दिनों इरफान वह अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में खासा बिजी हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
इरफान खान ने शुरू की हॉलीवुड फिल्म Puzzle की शूटिंग, फैंस के लिए शेयर की ये सेल्फी

इरफान खान (फाईल फोटो)

Advertisment

अभिनेता इरफान खान के सितारे बुलंदी पर हैं। वह जानते हैं कि भारी भरकम संवाद और डायलॉग के बिना भी अपने अभिनय से कैसे दर्शकों का दिल जीता जाता है।

'हिंदी मीडियम' फिल्म की सफलता के बाद इन दिनों इरफान न्यूयार्क में अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में खासा बिजी हैं।

बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले इरफान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी हॉलीवुड फिल्म Puzzle की शूटिंग के दौरान ली गई सेल्फी शेयर की है। साथ ही उन्होंने लिखा The van maze is so puzzling!

और पढ़ें: बॉलीवुड फ्लैशबैक: 'मैंने प्यार किया' फिल्म ने सलमान खान को अभिनय के शीर्ष मुकाम पर पहुंचाया

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब इरफान खान पहली बार किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हों।

इरफान ने पहले अन्य लोकप्रिय हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है जैसे इंफर्नो, स्लमडॉग मिलियनेयर, जुरासिक पार्क, द अमेज़िंग स्पाइडरमैन और लाइफ ऑफ पाई, कुछ नाम हैं। वह एक जापानी टीवी श्रृंखला का भी हिस्सा था, टोक्यो ट्रायल फॉर नेटफ़्लिक्स।

और पढ़ें: क्या आप सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' के बारें में जानते हैं ये 5 खास बातें, नहीं तो यहां पढ़ें

Source : News Nation Bureau

Irrfan Khan puzzle
Advertisment
Advertisment
Advertisment