किरदार में जान डाल देने के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की आगामी फिल्म 'ब्लैक मेल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अभिनय देव द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म में इरफान के किरदार का नाम है देव।
Advertisment
ट्रेलर में दिखाया गया है कि देव अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए ऑफिस से घर जल्दी पहुंचता है। तभी वह देखता है कि उसकी पत्नी किसी और के साथ बिस्तर पर है। ऐसे मौके पर देव न ही पत्नी को मारता है और न ही उसके प्रेमी को, लेकिन वह एक अनोखी तरकीब निकलाता है। वो अपनी बीवी के प्रेमी को अज्ञात शख्स बनकर फोन करते हैं और उन्हें 1 लाख रुपए देने के लिए ब्लैकमेल करने लगता हैं।
ब्लैकमेल' का पूरा ट्रेलर ही प्यार और गलतफहमी पर आधारित है। ट्रेलर में आप देखेंगे की देव अपनी पत्नी को ब्लैममेल कर पैसे लेता हैं लेकिन बाद में वो खुद अपने जाल में फंस जाते हैं।
इस फिल्म का निर्देशन अभिनय देव करेंगे। इसमें इरफान के अलावा कृति कुल्हारी, दिव्या दत्त, अरुणोदय सिंह और वैध भी नजर आएंगे। टी-सीरीज मोशन पिक्चर्स और रमेश देव प्रोडक्शन द्वारा निर्मित 'ब्लैकमेल' 6 अप्रैल को रिलीज होगी।
बता दें कि इसके पहले इरफान की 'करीब करीब सिंगल' रिलीज हुई थी। इसमें मलयाली अभिनेत्री पार्वती ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।