/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/15/78-teaser.jpg)
'ब्लैकमेल' टीजर आउट (फोटो-twitter)
किरदार में जान डाल देने के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर इरफान खान एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं। 'हिंदी मीडियम' में कॉमेडी करने के बाद वह अब 'ब्लैकमेल' में भी लोगों को हंसाएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन अभिनय देव करेंगे। इसमें इरफान के अलावा कृति कुल्हारी, दिव्या दत्त, अरुणोदय सिंह और वैध भी नजर आएंगे। 'ब्लैकमेल' का पोस्टर और टीजर आउट हो चुका है, जिसमें वह सिर को ढककर भागते नजर आ रहे हैं।
Irrfan Khan in #Blackमेल... A quirky comedy directed by #DelhiBelly director Abhinay Deo... Produced by TSeries and RDP Motion Pictures... Trailer on 22 Feb 2018... Teaser link: https://t.co/CaZ7irKHVypic.twitter.com/rd4EyzQxyR
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2018
बता दें कि इसके पहले इरफान की 'करीब करीब सिंगल' रिलीज हुई थी। इसमें मलयाली अभिनेत्री पार्वती ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला।
और पढ़ें: जिया खान सुसाइड केस: सूरज पंचोली के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल शुरू, गवाह को कोर्ट ने भेजा समन
Source : News Nation Bureau