Ira Khan Wedding: उदयपुर पहुंच ढोल पर ऐसा नाचे आमिर खान, इरा खान की शादी में दोनों मां भी झूमीं

Ira Khan Wedding: ईरा खान पहले ही नुपुर शिखरे के साथ मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज कर चुकी हैं. अब कपल उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग रचाने वाले हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ira Khan Wedding Aamir Khan Dance

Ira Khan Wedding Aamir Khan Dance( Photo Credit : Social Media)

Aamir Khan Dance Video: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ( Aamir Khan ) की बेटी ईरा खान ( Ira Khan ) शादी रचा रही हैं. स्टार किड ईरा राजस्थान के उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली हैं. इस मौके पर दूल्हा-दुल्हन के बाद उनका परिवार भी पहुंच गया है. यहां उदयपुर एयरपोर्ट पर आमिर खान अपनी दोनों एक्स वाइफ के साथ पहुंचे थे. साथ में उनका छोटा बेटा आजाद भी है. परिवार सहित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे थे और यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ था. ढोल-बाजे के साथ दुल्हन के मॉम-डैडी का वेलकम हुआ इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में आमिर खान मारवाड़ी गानों पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

ईरा की शादी होटल ताज अरावली ( Hotel Taj Aravali ) में होने वाली हैय यहां आमिर खान अपनी दोनों एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता के साथ पहुंचे थे. एक्टर बेहद सादगी भरे लुक में दिख रहे हैं. उन्होंने कुर्ता-पजामा पहना है और मारवड़ी गानों पर थिरक रहे हैं. साथ में ईरा खान की मां रीना दत्ता भी रेड जैकेट पहने हुए डांस करती नजर आ रही हैं. बेटी की शादी की खुशी में किरण राव भी आमिर खान का साथ देते हुए डांस कर रही हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bollywood Thikana (@bollywood_thikana)

उदयपुर में 8 से 10 जनवरी ईरा खान की शादी की रस्में चलने वाली हैं. विवाह समारोह से जुड़े कार्यक्रम की सारी डिटेल्स भी सामने आ रही हैं. ईरा खान (Ira Khan) और नुपुर शिखरे ( Nupur Shikhare ) पहले ही उदयपुर पहुंचे चुके हैं.

इरा और नुपुर की शादी बाकी बॉलीवुड सेलेब्स जैसे ही हाई-फाई होने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, ताज अरावली रिज़ॉर्ट में 8 से 10 जनवरी के बीच प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे. पूरे होटल के 176 कमरों को 250 मेहमानों के लिए बुक किया गया है. फंक्शन के कपल अपनी शादी के रिसेप्शन के लिए मुंबई लौट आएंगे. ईरा का वेडिंग रिसेप्शन भी शाही होने वाला है जो 13 जनवरी को नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में होगा.

Source : News Nation Bureau

Aamir Khan daughter Nupur Shikhare ira khan Udaipur Wedding Aamir Khan dance video Aamir Khan Ira Khan wedding Kiran Rao
      
Advertisment