IPL 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. बॉलीवुड सेलेब्स की एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस के बीच CSK और Gujrat Titans का धमाकेदार मैच हुआ. मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी में रोमांस किंग अरिजीत सिंह ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. एक तरफ अरिजीत के गानों ने सभी को मदहोश कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ अरिजीत के दिल में तो किसी और के लिए इमोशन उमड़ रहे थे. अरिजीत ने लाखों-करोड़ों दर्शकों के सामने कुछ ऐसा किया जिससे कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का तो कद ऊंचा हुआ ही साथ ही अरिजीत ने भी अपनी सादगी से सबका दिल जीत लिया. इंटरनेट पर धोनी और अरिजीत के बीच हुए इस मोमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है.
एक के बाद एक सभी स्टार्स की परफॉर्मेंस पूरी हुई. इसके बाद उनके साथ मंदिरा बेदी स्टेज पर पहुंची और जैसे ही धोनी स्टेज पर आए अरिजीत ने आगे बढ़कर उनके पैर छू लिए. अरिजीत और धोनी के बीच के इस स्वीट मोमेंट ने सभी का दिल जीत लिया. ट्विटर पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. रीनू ने लिखा, अरे अरिजीत तो हमारे जैसा निकला. महियंक ने लिखा, मेरे दोनो फेवरेट एक ही फ्रेम में. कितना अच्छा आदमी है अरिजीत. दिखावे से दूर. शायरा ने लिखा, बेहद प्यारा. रितु ने लिखा, ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम. पंकजदीप अग्रवाल ने लिखा. एक तरफ अमृतपाल सिंह अकेला खेतों में दौड़ा दौड़ा फिर रहा है..दूसरी तरफ अरिजीत सिंह वन्देमातरम गा रहा है और देश साथ गुनगुना रहा है....देश की यही दो धाराएं हैं.. देश में mainstream के रूप में कौन सी धारा स्वीकार है यही जनता की असली पल्स है..
कैसा रहा मैच ?
शुभमन गिल ने धुआंधार पारी खेली और अपनी हाफ सेंचुरी से गुजरात टाइटन्स को जीत दिलाई. धोनी की टीम सीएसके जीती तो नहीं लेकिन माही को मैदान पर देखना अलग ही एक्सपीरियंस होता है. माही फैन्स को तो सालभर उन्हें पीली जर्सी में देखने का इंतजार रहता है.