/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/25/aamir-khan-latest-photo-41.jpg)
Aamir Khan पर चढ़ा IPL का फीवर( Photo Credit : फोटो- @_amirkhan Instagram)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शमिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और क्रिकेट का पुराना नाता रहा है. फिर चाहे फिल्म लगान की बात करें या फिर गली और टेरेस क्रिकेट की. सोशल मीडिया पर इन दिनों आमिर खान (Aamir Khan Video) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कई लोगों के साथ मिलकर क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं. आमिर खान क्रिकेट अपने घर की छत पर क्रिकट नेट लगाकर खेल रहे हैं ताकि उनकी बॉल भी कहीं बाहर ना जा पाए. वीडियो में आमिर चौके और छक्के लगाते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'द मैन इन ब्लैक' एक्टर विल स्मिथ पर भड़की क्रिस रॉक की मां रोज रॉक
मार्च से चल रहे आईपीएल (IPL 2022) के सीजन के दौरान आमिर खान का ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में एक शॉट मारने के बाद आमिर फैंस से पूछते हैं, 'आईपीएल में मौका है क्या?' बाद में वीडियो में, आमिर खान कैमरे में देखते हैं और कहते हैं, 'मैं 28 तारीख को आप लोगों को एक कहानी सुनाने जा रहा हूं.' अब फैंस को 28 तारीख का इंतजार है. फैंस कयास लगा रहे हैं कि आमिर शायद कोई क्रिकेट पर बेस फिल्म का ऐलान करने वाले हैं.
आमिर खान (Aamir Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगे. इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जिसमें आमिर के सआथ करीना कपूर नजर आएंगी.
HIGHLIGHTS
- आमिर खान वीडियो में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं
- IPL में खेलना चाहते हैं आमिर