IPL 2018 : टिकट करना पड़ा कैंसिल, KKR की हार पर ये बोले शाहरुख खान

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। इसके बाद भी सुपरस्टार शाहरुख खान खुश हैं और मुस्कुरा रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। इसके बाद भी सुपरस्टार शाहरुख खान खुश हैं और मुस्कुरा रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
IPL 2018 : टिकट करना पड़ा कैंसिल, KKR की हार पर ये बोले शाहरुख खान

शाहरुख खान (फाइल फोटो)

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। इसके बाद भी सुपरस्टार शाहरुख खान खुश हैं और मुस्कुरा रहे हैं। 

Advertisment

उनका कहना है कि यह टीम अद्भुत है। इस टीम ने आईपीएल के दौरान कई गौरवशाली क्षणों से अपना मान बढ़ाया है।

शाहरुख ने अपनी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'शायद ऐसा नहीं होना था (केकेआर की जीत)। मुझे अपनी उड़ान रद्द करनी होगी, लेकिन केकेआर ने अच्छा प्रदर्शन किया। आपने अपना मान बढ़ाया, आप सभी ने बहुत अच्छा किया। लव यू और हां मैं मुस्कुरा रहा हूं। ढेर सारे गौरवशाली क्षणों और मनोरंजन के लिए धन्यवाद। हमारी टीम अद्भुत है।'

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए क्वालीफायर-2 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया।

शाहरुख इस वक्त निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' की शूटिग में बिजी हैं। इस फिल्म में उन्हें एक बौने के किरदार में देखा जाएगा। वहीं, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

ये भी पढ़ें: 'संजू' के नए पोस्टर में दिखे परेश रावल, देखकर इमोशनल हो जाएंगे आप

Source : IANS

kkr shahrukh khan
      
Advertisment