New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/26/44-srk.jpg)
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। इसके बाद भी सुपरस्टार शाहरुख खान खुश हैं और मुस्कुरा रहे हैं।
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। इसके बाद भी सुपरस्टार शाहरुख खान खुश हैं और मुस्कुरा रहे हैं।
उनका कहना है कि यह टीम अद्भुत है। इस टीम ने आईपीएल के दौरान कई गौरवशाली क्षणों से अपना मान बढ़ाया है।
शाहरुख ने अपनी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'शायद ऐसा नहीं होना था (केकेआर की जीत)। मुझे अपनी उड़ान रद्द करनी होगी, लेकिन केकेआर ने अच्छा प्रदर्शन किया। आपने अपना मान बढ़ाया, आप सभी ने बहुत अच्छा किया। लव यू और हां मैं मुस्कुरा रहा हूं। ढेर सारे गौरवशाली क्षणों और मनोरंजन के लिए धन्यवाद। हमारी टीम अद्भुत है।'
Well was not to be. Will have to cancel my flight but KKR well done. U did yourself proud. All of u so so well done. Love you & yes I am smiling. Thks for the entertainment & so many moments of glory. V r an awesome team! pic.twitter.com/BtGDrikag5
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 25, 2018
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए क्वालीफायर-2 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया।
Thx again @DineshKarthik & all u boys for the joy u r bringing to all of us. & especially happy to see @RealShubmanGill coming into his own. Also a pleasure to see Dada with the Dude at Eden. pic.twitter.com/8la7x2yMSq
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 24, 2018
शाहरुख इस वक्त निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' की शूटिग में बिजी हैं। इस फिल्म में उन्हें एक बौने के किरदार में देखा जाएगा। वहीं, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें: 'संजू' के नए पोस्टर में दिखे परेश रावल, देखकर इमोशनल हो जाएंगे आप
Source : IANS