/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/12/74-viratanushka.jpg)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फिल्मों की शूटिंग से टाइम निकालकर बेंगलुरु पहुंची हैं। वहां उन्होंने IPL खेल रहे विराट कोहली के साथ टाइम स्पेंड किया। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बता दें कि IPL का 11वां सीजन शुरू हो चुका है। एक तरफ खिलाड़ी खूब मेहनत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ क्रिकेटर्स की पत्नियां भी ग्राउंड में मौजूद रहकर उन्हें चियरअप कर रही हैं। धोनी की पत्नी साक्षी से लेकर भुवनेश्वर कुमार, अश्विन और रहाणे की वाइफ भी स्टेडियम में मौजूद रहती हैं। ऐसे में फैंस को अनुष्का की कमी खल रही थी, जो शायद जल्द ही पूरी होने वाली है।
खबरों की मानें तो बेंगलुरु के एक होटल में अनुष्का और विराट ने डिनर किया और घंटों तक क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। फैंस का कहना है कि अब RCB के अगले मैच में अनुष्का स्टेडियम में नजर आ सकती हैं।
ये भी पढ़ें: राजेश खन्ना के साथ 'नया भारत' फिल्म बनाना चाहते थे मनोज कुमार
A post shared by Mrs. Anushka Sharma Kohli✨ (@anushkakohli.diaries) on Apr 10, 2018 at 8:34am PDT
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली की टीम ने पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेला था, जिसमें शिकस्त का सामना करना पड़ा। दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होगा, जो बेंगलुरु में ही खेला जाएगा।
वहीं अनुष्का शर्मा की बात करें तो इन दिनों वह 'ज़ीरो' फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसमें वह शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: ऐसे बढ़ाएं महंगे गहनों की उम्र, बरकरार रहेगी चमक
Source : News Nation Bureau