जैसे समाज में कई तरह की प्रथाएं और परंपराएं सदियों से चली आ रही हैं। लोग आंखें बंद करके उनका पालन भी करते हैं। ठीक वैसे ही, फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। अगर बॉलीवुड के पुराने दशक की बात करें तो उस वक्त अभिनेत्रियों को उतना महत्व नहीं दिया जाता था, जितना एक एक्टर को मिलता था। यह कहें कि उस दौर में पुरुष प्रधान फिल्में ही बनती थीं, तो गलत नहीं होगा।
इसके बावजूद नरगिस, नूतन, जीनत अमान से लेकर श्रीदेवी, मीनाक्षी शेषाद्रि, जूही चावला, माधुरी दीक्षित, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत तक... न जाने कितनी ही अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपनी शानदार और बेजोड़ एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाई और मुकाम भी हासिल किया।
बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं, जिन्होंने इस मिथ को भी तोड़ कर रख दिया कि मां बनने के बाद एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाता है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि घर चलाने के साथ-साथ वह उतनी ही अच्छी एक्टिंग भी कर सकती हैं। इनमें ऐश्वर्या राय बच्चन, काजोल, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, श्रीदेवी, रानी मुखर्जी और माधुरी दीक्षित का नाम पहले आता है।
ये भी पढ़ें: #Final: कपिल के नए कॉमेडी शो में नहीं नजर आएंगे 'डॉ. गुलाटी'
Source : News Nation Bureau