अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कौतिक 2021 का आयोजन कॉर्बेट नेशनल पार्क के मरचूला में

अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कौतिक 2021 का आयोजन कॉर्बेट नेशनल पार्क के मरचूला में

अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कौतिक 2021 का आयोजन कॉर्बेट नेशनल पार्क के मरचूला में

author-image
IANS
New Update
International Film

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मरचूला स्थित महाशीर फिशिंग कैम्प मरचूला के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह 03 दिसंबर से 05 दिसंबर तक आयोजित किया गया है। इस अवसर पर ईरान,कनाडा,पुर्तगाल,सर्बिया,नॉर्वे, आयरलैंड, तुर्की और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे तमाम देशो से सम्मिलित की गई फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

Advertisment

इसके आयोजन में फिल्म जगत से जुड़े अनेक फिल्म निर्माता, कलाकार, निर्देशक, कला निर्देशक और फिल्म अध्ययन से जुड़े छात्र/छात्राएं सम्मिलित होंगे।

फिल्म से संबंधित बारीकियों को पुणे से आये मुख्य अतिथियों द्वारा खुले मंच से विचार विमर्श किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कौतिक समारोह के निर्देशक राजेश साह और शालिनी साह ने दी है। उन्होंने फिल्म जगत से जुड़े सभी लोगों से इसके आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment