logo-image

नहीं थम रहा 'इंदु सरकार' पर विवाद, रिलीज पर रोक के लिए पुणे में याचिका दायर

पुणे में अनवर शेख नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने फिल्म के खिलाफ पुणे कोर्ट में याचिका दायर की है। फिल्म के निर्देशक के साथ-साथ अनवर ने कलाकारों के नाम भी याचिका में शामिल किये है।

Updated on: 22 Jul 2017, 11:42 AM

नई दिल्ली:

मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म 'इंदु सरकार' और विवादों का चोली-दामन का साथ हो गया है। अब नयी मुसीबत खड़ी हुई है एक याचिका के कारण। फिल्म के रिलीज को रोकने के लिए पुणे में एक याचिका दायर की गयी है।

पुणे में अनवर शेख नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने फिल्म के खिलाफ पुणे कोर्ट में याचिका दायर की है। फिल्म के निर्देशक के साथ-साथ अनवर ने कलाकारों के नाम भी याचिका में शामिल किये है।

याचिका में कहा गया है कि फिल्म में इंदिरा गांधी के खिलाफ दुष्प्रचार हो रहा है। फिल्म में 1975 में लगाए गए इमरजेंसी के हालातों को दर्शाया गया है। अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो इंदिरा गांधी के प्रशंसकों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी और तनाव की स्तिथि पैदा हो जाएगी। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में अनुपम खेर को भी शामिल किया है। उनपर ट्विटर के जरिये लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

और पढ़े: मैं और मेरे एक्टर्स डरे हुए है, नहीं करेंगे 'इंदु सरकार' का प्रमोशन: मधुर भंडारकर

गौतलब है की फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इसका विरोध हो रहा है। संजय निरुपम ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की मांग भी की है।

फिल्म में नील नितिन मुकेश का किरदार इमरजेंसी के दौरान के संजय गांधी से प्रेरित बताया जा रहा है। यही वजह है कि कांग्रेस इस फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही है।
नील नितिन मुकेश, कीर्ति कुलहरि और तोता रॉय चौधरी अभिनीत यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

और पढ़े: राष्ट्रपति भवन में आज दिखाई जाएगी 'रागदेश', मशहूर लाल किला मुकदमे पर आधारित