'इंदु सरकार' के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म 'इंदु सरकार' के लिए मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस ने शनिवार को फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस को रुकवा दिया।
मधुर भंडारकर ने खुद यह बात ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस कार्यकर्ता होटल में घुस गए हैं और हंगामा कर रहे है। मैं और मेरी टीम होटल में कैद हैं। पुणे में होने वाला कार्यक्रम स्थगित।'
इससे पहले मधुर भंडारकर ने कहा, 'ये पूरी तरह से गलत है। इस तरह का विवाद नहीं होना चाहिए क्योंकि फिल्म में 30 प्रतिशत असलियत है और 70 प्रतिशत फिक्शन है। कहानी इमरजेंसी के दौर पर लिखी गयी किताबों और इनसे जुडी डॉक्यूमेंट्री पर आधारित है। मुझे समझ नहीं आ रहा है की कांग्रेस फिल्म को देखने की जिद्द पर क्यों अड़ी है। सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस मिलने के बाद जब फिल्म थिएटर्स में आ जाएगी तब आप फिल्म को जरूर देखे।'
Congress workers hv barged in the Hotel lobby & created ruckus,me & team are stranded like hostages in hotel room. #pune activity cancelled. pic.twitter.com/6GHX1VHGD8
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) July 15, 2017
मधुर भंडारकर हमेशा से आलोचनात्मक और हकीकत से जुडी फिल्मे बनाने के लिए जाने जाते है। भंडारकर ने बाकी फिल्म निर्माताओं से अपील की है की वो उनके साथ आए क्यूंकि ये लड़ाई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर है।
Its baffling to see self proclaimed custodians of #freedomOfExpression creating huge ruckus to prevent a legitimate release of #InduSarkarpic.twitter.com/orJVVJULdp
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) July 15, 2017
वहीँ मुंबई कांग्रेस के प्रेसिडेंट संजय निरुपम ने सेंसर बोर्ड को खत लिख कर मांग की है कि यह फिल्म उनके नेताओं का दुष्प्रचार कर रही है।
संजय ने कहा है कि सेंसर बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरमैन पहलाज निहलानी से हमारी मांग है कि फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले एक बार उन्हें भी दिखाया जाए।
फिल्म 28 जुलाई को रिलीज़ होनी है।
और पढ़े: सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद ऑनलाइन रिलीज हुआ अमर्त्य सेन पर बनी डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर
Source : News Nation Bureau