/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/10/ravi-teja-shilpa-shetty-dance-35.jpg)
Ravi Teja Shilpa Shetty Dance( Photo Credit : social media)
Ravi Teja Shilpa Shetty Dance: साउथ एक्टर रवि तेजा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' (Tiger Nageswara Rao) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. रवि तेजा इन दिनों बॉलीवुड और हिंदी दर्शकों के बीच फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन इस फिल्म से साउथ में डेब्यू कर रही हैं. इधर रवि तेजा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड दीवा शिल्पा शेट्टी के साथ थिरक रहे हैं. रवि और शिल्पा शेट्टी के इस डांस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
रवि तेजा जल्द ही टीवी रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10' में मेहमान बनकर शामिल होंगे. उनके साथ एक्ट्रेस नुपुर सेनन भी होंगी. शो में शामिल होने से पहले एक्टर ने शो की होस्ट शिल्पा शेट्टी के साथ एक रील वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रवि तेजा और शिल्पा शेट्टी टाइगर नागेश्वर राव के हिट गाने एक दम के हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं. पीली साड़ी में शिल्पा बेहद खूबसूरत और सेक्सी लग रही हैं. वहीं रवि तेजा उनके साथ कदम मिलाते हुए डैशिंग लग रहे हैं. #InBetweenTakes #setlife #BTS #IGT #happysoul #EkDumEkDumHookStep"
रवि तेजा की आगामी फिल्म टाइगर नागेश्वर राव ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है. वामसी द्वारा निर्देशित इस एक्शन-थ्रिलर में अनुपम खेर, जिशु सेनगुप्ता और रेनू देसाई जैसे कलाकार हैं. फिल्म की कहानी 1970 के दशक के एक कुख्यात डाकू के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का हिंदी दर्शकों में भी काफी क्रेज है.
इंडियाज गॉट टैलेंट 10 में जज के रूप में किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और रैपर बादशाह नजर आएंगे. शो हर बार की तरह इस बार भी डबल एंटरटेनिंग होने वाला है. एक्टर अर्जुन बिजलानी शो होस्ट कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau