Anushka-Virat Dance: जिम में अनुष्का ने IPL खिलाड़ी विराट से करवाया ताबड़तोड़ डांस, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक डांस वीडियो सामने आया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Anushka Virat Dance Video

Anushka-Virat Dance Video( Photo Credit : social media)

Anushka-Virat Dance Video: इस समय देशभर में आईपीएल (IPL 2023) का क्रेज चल रहा है और आरसीबी (RCB) के खिलाड़ी विराट कोहली मस्ती कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक डांस वीडियो सामने आया है. कपल जिम में धुआंदार डांस करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं अनुष्का ने विराट से इतने मुश्किल स्टेप्स करवाए कि वो चोटिल हो गए. अनुष्का और विराट का ये डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.  

Advertisment

जिम में थिरके विराट और अनुष्का
आईपीएल (Indian Premier League) के बीच अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ ये डांस वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस इसमें पति विराट के साथ 'मचदी' सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं. दोनों जिम में कैजुअल आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं. विराट ने ब्लैक टीशर्ट और ग्रे ट्राउजर पहना है, सिर पर कैप लगाए कोहली काफी कूल दिख रहे हैं. वहीं अनुष्का डेनिम जींस के साथ प्रिंटेड शर्ट पहने नजर आ रही हैं. 

डांस के बाद चोटिल हुए कोहली
वीडियो में विराट और अनुष्का बड़े स्वैग के साथ एंट्री लेते हैं. कपल फिर एक खतरनाक स्टेप करते दिखते हैं जिसके बाद कोहली चोटिल हो जाते हैं और वीडियो से भाग जाते हैं. कोहली की हालत देख अनुष्का ठहाके मारकर हंसने लगती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने अपनी डेब्यू फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' के गाने डांस पे चांस को कैप्शन में लिखा है.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

वायरल हुआ था विराट का फ्लाइंग किस
इससे पहले कल रविवार को चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए राजस्थान रॉयल्स और  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए फ्लाइंग किस दिया था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. कपल की रोमांटिक बॉन्डिंग देख फैंस भी खुश हो गए थे. इस मैच में विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर का एक रिकॉर्ड भी बनाया था. उन्होंने इस मैच में अपना 100वां IPL कैच पकड़ा था.

Anushka sharma IPL Latest News ipl Indian Premier League 2023 ipl-updates royal-challengers-bangalore Anushka Sharma IPL Anushka-Virat Dance video ipl-2023 Anushka-Virat Dance Virat Kohli indian premier league
      
Advertisment