/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/07/55-1500829948-1416.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी में 'बाहुबली' एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया परफॉर्म करने वाली हैं। जिसके लिए वह बहुत उत्साहित भी है। उनकी परफॉर्मेंस लगभग 10 मिनट तक चलेगी
मीडिया खबरों की माने तो तमन्ना अपनी इस 10 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 50 लाख रुपये लेने वाली है। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने वाली इस ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना
कोरियोग्राफर- एक्टर प्रभुदेवा के साथ डांस करेंगी। तमन्ना और प्रभुदेवा के इस परफॉर्मेंस को शामक दावर कोरियोग्राफ कर रहे है।
जानकारी के मुताबिक यह चार गानों का मेडली होगा। यही नहीं उनके प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो भी आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रखा है।
A post shared by Voompla (@voompla) on Apr 6, 2018 at 10:33pm PDT
कई अवॉर्ड्स शोज और स्टेज टूर्स पर परफॉर्म दे चुकीं तमन्ना ने कहा कि स्टेडियम में डांस करना पूरी तरह अलग है।
उन्होंने कहा, 'इससे पहले, मैंने कभी स्पोर्ट्स इवेंट नहीं किया है और जब आप मंच पर होते हैं तो घबराहट और उत्साह की भावना निश्चित रूप से होती है। एक कलाकार के रूप में, स्टेडियम में प्रस्तुति देना और दर्शकों का उत्साह देखना पूरी तरह से अलग होगा।'
इसे भी पढ़ें: कास्टिंग काउच के खिलाफ सड़क पर टॉपलेस होकर बैठी साउथ एक्ट्रेस
तमन्ना ने कहा, 'मैं उत्साहित हूं क्योंकि परफॉर्म देने के लिए आईपीएल से बेहतर कोई स्पोर्ट्स इवेंट नहीं है। हम सभी क्रिकेट को लेकर पागल हैं और यह आगाज है।'
यह पूछे जाने पर कि वह किस टीम का समर्थन करेंगी? इस पर 'बाहुबली' अभिनेत्री ने कहा, 'चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) दो वर्ष बाद वापसी कर रही है। यह धौनी की टीम है और मैं उनकी बड़ी प्रशंसक हूं, इसलिए मैं उन्हें खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।'
तमन्ना के अलावा, ऋतिक रोशन, जैकलिन फर्नांडीज और वरुण धवन शनिवार को आईपीएल के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।
IANS के इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें: काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट से मिली जमानत
Source : News Nation Bureau