New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/02/91-IndianIdol.jpg)
सोनी टीवी पर लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 9 वें सीजन को 'बाहुबली' में गाना गा चुके सिंगर एलवी रेवंत ने जीत लिया है। सोशल मीडिया और ट्विटर पर विनर के तौर पर एलवी रेवंत का नाम सबसे आगे चल रहा था। वैसे, रेवंत के साथ फाइनल में पहुंचने वाले दो और उम्मीदवार रोहित और खुदा बख्श ने भी कड़ी टक्कर दी। रेवंत और रोहित हैदराबाद से हैं जबकि खुदा बख्श पंजाब के एक गांव से ताल्लुक रखते हैं। खास बात यह है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी इस फिनाले में हिस्सा लिया और विजेता के नाम की घोषणा की। लेकिन हम यहां आपको बता रहे हैं उन गायकों के बारे जो इस खिताब पर पहले कब्जा जमा चुके हैं।
Source : News Nation Bureau