पाक प्रधानमंत्री का न्योता चाहती हैं भारतीय हेयर स्टाईलिस्ट सपना भवानी

सिंध पर 'सिंधुस्तान' नामक एक डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली सेलिब्रिटी हेयर स्टाईलिस्ट सपना भवानी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से गुजारिश की है कि वह उन्हें और उनकी फिल्म को सिंध के लिए आमंत्रित करें.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
पाक प्रधानमंत्री का न्योता चाहती हैं भारतीय हेयर स्टाईलिस्ट सपना भवानी

सिंध पर 'सिंधुस्तान' नामक एक डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली सेलिब्रिटी हेयर स्टाईलिस्ट सपना भवानी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से गुजारिश की है कि वह उन्हें और उनकी फिल्म को सिंध के लिए आमंत्रित करें. भवानी ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'इमरान खान सर, मैं एक भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार हूं और मैंने सिंध पर 'सिंधुस्तान' नामक एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है. सिंध के लिए मेरा वीजा दो बार अस्वीकार किया जा चुका है. लेकिन मैंने सुना है कि आप अलग हैं और आप शांति चाहते हैं. तो क्या आप कृप्या मुझे और मेरी फिल्म को सिंध के लिए न्योता भेज सकते हैं, यह मेरा सपना है.'

Advertisment

ये भी पढ़ें: अब इन 2 राज्यों में भी टैक्स फ्री हुई ऋतिक रोशन की 'Super 30'

'सिंधुस्तान' की ट्विटर पेज के अनुसार, डॉक्यूमेंट्री में अतीत में हुए संस्कृति के व्यापक प्रवास की कहानी को टैटू के जरिए बताया गया है. बता दें कि सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवानी 'बिग बॉस' में नजर आ चुकी है

View this post on Instagram

“I found a rickshaw on rickshaw band day” face! #mumbaimonsoon #whatanightmare

A post shared by सिंध जी शहज़ादी (@sapnamotibhavnani) on

Source : IANS

Sapna Bhavnani imran-khan pakistan Sindusthan hairstylist Sapna Bhavnani
      
Advertisment