अभिनेत्री राधिका मदान (Radhika Madan) अपनी आने वाली फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) में इरफान खान (Irfan Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) संग काम करने के लिए बेताब हैं. राधिका ने यहां बीच क्लीनअप अभियान के दौरान मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा, ''अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग में बड़ा मजा आया. मैं फिल्म की रिलीज को लेकर वाकई में उत्साहित हूं. मैं बस पोस्टर, टीजर या किसी भी चीज के रिलीज का इंतजार कर रही हूं ताकि मैं उसे आप सबके साथ शेयर कर सकूं.'
Advertisment
होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' (Hindi Medium) की सीक्वेल है. फिल्म में राधिका कथित तौर पर इरफान की बेटी का किरदार निभा रही हैं.
फिल्म में अपने सह-कलाकारों के बारे में उन्होंने कहा, 'इरफान मैजिक हैं. वह हमारी इंडस्ट्री का हीरा हैं. अपने करियर की शुरुआत में उनके साथ काम करने का मौका पाकर मैं धन्य हूं. ऐसा करीना के साथ भी है. वह बेहद खूबसूरत हैं.वह एक डीवा हैं और एक प्रतिभाशाली कलाकार भी.'
पहले ऐसा कहा जा रहा था कि राधिका वाले किरदार के लिए सारा अली खान का चुनाव हुआ था. हालांकि बाद में फिल्म के प्रड्यूसर ने अनाउंस किया कि इस रोल में राधिका को लिया जाएगा.
यह फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी. दिनेश विजान द्वारा निर्मित 'अंग्रेजी मीडियम' साल 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वेल है. इसमें इरफान खान और करीना कपूर खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म में करीना कपूर एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाने वाली हैं. हाल ही में उनका लुक भी सोशल मीडिया छाया हुआ था. तो वहीं इस फिल्म में इरफान एक दुकानदार का रोल निभाएंगे.