कान्स फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनेगी 'मंटो', नवाजुद्दीन ने कहीं ये बात

अभिनेत्री-फिल्म निर्माता नंदिता दास की निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मंटो' ने प्रतिष्ठित 71वें कान्स फिल्म महोत्सव के अन सर्टेन रिगार्ड कटेगरी में जगह बनाई है।

अभिनेत्री-फिल्म निर्माता नंदिता दास की निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मंटो' ने प्रतिष्ठित 71वें कान्स फिल्म महोत्सव के अन सर्टेन रिगार्ड कटेगरी में जगह बनाई है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
कान्स फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनेगी 'मंटो', नवाजुद्दीन ने कहीं ये बात

फिल्म 'मंटो' (फाइल फोटो)

अभिनेत्री-फिल्म निर्माता नंदिता दास की निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मंटो' ने प्रतिष्ठित 71वें कान्स फिल्म महोत्सव के अन सर्टेन रिगार्ड कटेगरी में जगह बनाई है।

Advertisment

फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो का किरदार निभा रहे हैं। आधिकारिक सूची की घोषणा गुरुवार को महोत्सव की वेबसाइट पर की गई।

'मंटो' भारत और पाकिस्तान के विभाजन के समय के हालात पर लिखने वाले मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो की जीवनी पर आधारित फिल्म है। महोत्सव की अन सर्टेन रिगार्ड कटेगरी में जाने वाली यह एकमात्र भारतीय फिल्म है। फिल्म महोत्सव आठ से 19 मई तक होगा।

नंदिता ने ट्वीट कर कहा, 'हम कान्स में हैं। 'मंटो' अन सर्टन रिगार्ड की आधिकारिक श्रेणी में पहुंच गई है। पूरी टीम और फिल्म के सदस्यों के लिए यह रोमांचक क्षण है।'

नवाजुद्दीन ने लिखा, 'संभव है कि सआदत हसन का निधन हो गया है लेकिन मंटो अभी भी जिंदा है। बताकर खुशी हो रही है कि 'मंटो' को कान्स 2018 की अन सर्टेन रिगार्ड आधिकारिक श्रेणी के लिए चुना गया है। नंदिता दास और टीम 'मंटो' को बधाई।'

और पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने पीएम मोदी से की खास मुलाकात, इस बड़े मुद्दे पर की चर्चा

Source : IANS

Cannes Film Festival Nawazuddin Siddiqui Nandita das manto Saadat Hasan
Advertisment