रुद्राक्ष धारण करने से पहले जानें ये नियम, वरना क्रोध में आ जाएंगे भोलेनाथ
आखिर ये कौन सा है ये सांप, जो दिख रहा है इतना खतरनाक?
Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा पर फिर की एयरस्ट्राइक, ताजा हमलों में 93 लोगों की गई जान
Baba Ramdev Tips: मोटापे को कम करने के लिए अपनाएं स्वामी रामदेव के नुस्खे, सतर्क रहने की जरूरत
फोन पर बात करते-करते मेमोरी हो गई लॉस, जानिए क्या है ये बीमारी और बचने के तरीके
CUET में कम कटऑफ पर भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन कॉलेजों में मिल सकता है एडमिशन
2027 ODI वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित और विराट? BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कर दिया सब साफ
Rain Alert: दिल्ली से लेकर यूपी तक इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, हिमाचल समेत अन्य राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम
FASTag New Rule : गलती से भी न करें ये काम! आपके FASTag से कट सकता है भारी जुर्माना

फराह खान ने महिला निर्देशकों के लिए कही ये बड़ी बात

फराह श्रीदेवी से लेकर अनन्या पांडे तक बालीवुड की तमाम जानी मानी अभिनेत्रियों को अपनी कोरियोग्राफी से सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा चुकी हैं

फराह श्रीदेवी से लेकर अनन्या पांडे तक बालीवुड की तमाम जानी मानी अभिनेत्रियों को अपनी कोरियोग्राफी से सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा चुकी हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
फराह खान ने महिला निर्देशकों के लिए कही ये बड़ी बात

फराह खान( Photo Credit : फाइल फोटो)

अपनी पहली ही फिल्म 'मैं हूं ना' के जरिए अपने निर्देशन का लोहा मनवाने वाली बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म निर्देशिका फराह खान (Farah Khan) का कहना है कि महिला निर्देशकों को लैंगिक विभेद के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. फिल्म निर्देशक, कोरियोग्राफर, प्रोड्यूसर फराह ने बुधवार को यहां कहा, 'फिल्म निर्देशन कोई लैंगिक आधार पर टिकी हुई भूमिका नहीं है. फिल्म निर्देशक एक फिल्म निर्देशक होता है, पुरुष या महिला नहीं. वह अपने नाम के साथ महिला निर्देशक का तमगा लगाना उचित नहीं मानती.

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को कहा 'देशभक्त' तो बॉलीवुड के इस मशहूर डायरेक्टर ने मांगी माफी, लिखा- क्षमा गांधी जी...

हालांकि वह यह बात भी स्वीकार करती हैं कि कुछ महिला निर्देशकों को यह तमगा लगाना अच्छा लगता है लेकिन उनके नजरिये में यह लैंगिकता का मुद्दा नहीं बल्कि कौशल,दक्षता और पेशेवराना अंदाज का मसला अधिक है.'' अभिनेताओं के मुकाबले अभिनेत्रियों को कम पैसा मिलने के सवाल पर फराह ने कहा कि व्यवस्था ही ऐसी बनी हुई है. उन्होंने इसके लिए दर्शकों की मानसिकता को अधिक जिम्मेदार बताया और दर्शकों से अभिनेत्रियों की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्मों को अधिक प्रमुखता दिए जाने की बात कही.

यह भी पढ़ें: Birthday Special: फिल्मों में शानदार एक्टिंग ही नहीं, ये काम भी करती हैं यामी गौतम

फराह ने यहां 50वे अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्मोत्सव में '' मास्टर क्लास'' सत्र में फिल्म आलोचक राजीव मसंद के साथ बातचीत में यह बातें कहीं श्याम बेनेगल की 'मंथन' जैसी सामाजिक संदेश वाली फिल्मों के आज नहीं बनने संबंधी सवाल पर विस्तार में जाते हुए फराह ने कहा, 'फिल्मों का असर अगर समाज पर होता तो पूरी दुनिया आज गांधीगिरी अपना चुकी होती और भारत पाकिस्तान के बीच दोस्ती हो चुकी होती.' उनका मानना है कि फिल्में वही दिखाती हैं जो समाज में होता है. इसका उल्टा नहीं है. उन्होंने कहा कि समाज की हर गलत प्रवृत्ति के लिए सिनेमा पर दोष मढ़ना उचित नहीं है.

यह भी पढ़ें: सारा अली खान ही नहीं ये स्टार्स किड्स भी लगते हैं अपने मां-बाप की जेरोक्स कॉपी

हालांकि उन्होंने ''टायलेट एक प्रेमकथा, 'मंगल मिशन' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी सामाजिक संदेश देने वाली फिल्में काफी संख्या में बन रही हैं और दर्शक उन्हें सराह भी रहे हैं लेकिन वे उनसे कितना संदेश लेते हैं यह तो उन पर ही निर्भर करता है. फराह ने डिजीटल प्लेटफार्म को फिल्मों के लिए खतरा बताने वाले सवाल के जवाब में कहा,'' डिजीटल स्ट्रीमिंग का भविष्य है लेकिन यह कहना कि यह मुख्य धारा के सिनेमा की जगह ले लेगा तो ऐसा नहीं है.'' ' मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम', 'जाने कहां से आयी है', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'स्टूडेंट आफ दी ईयर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं फराह श्रीदेवी से लेकर अनन्या पांडे तक बालीवुड की तमाम जानी मानी अभिनेत्रियों को अपनी कोरियोग्राफी से सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा चुकी हैं लेकिन अभी भी उनकी एक दिली तमन्ना बची हुयी है.

यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने गर्दन में चोट के बाद शुरू की सायना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग

वह हालीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को अपनी कोरियोग्राफी पर नचाना चाहती हैं. एक अन्य सवाल के जवाब में 1982 की हिट फिल्म ''सत्ते पे सत्ता' के रिमेक की खबरों को पूरी तरह अफवाह बताते हुए फराह खान ने कहा कि ये सब कोरी अफवाहें हैं और यह अफवाह तभी सच होगी जब वह खुद इसकी पुष्टि करेंगी. फराह ने अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म के रिमेक के जवाब में कहा,'' किसने बोला कि सत्ते पे सत्ता की रिमेक बन रही है. हम बोलेंगे तभी सच होगा.'' 'मैं हूं ना' फिल्म की निदेशक फराह ने हंसते हुए कहा,'' मीडिया तो हर सप्ताह रिमेक की एक खबर चला देता है. मीडिया ही हर सप्ताह रिमेक बनाता है, मैं नहीं. मैंने आज तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है.'' उल्लेखनीय है कि हालिया मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आयी थी कि फराह खान की अगली फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का रिमेक होगी जिसे वह फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ मिलकर बनााएंगी और रितिक रोशन तथा अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में होंगे.

Source : PTI

Farah Khan Farah Khan Movie Female Directors
      
Advertisment