अमजद खान के साथ 38 साल पुरानी तस्वीर शेयर कर के अनीस बज्मी ने पूछा ये सवाल

अनीस बज्मी ने Old Photo शेयर करते हुए पूछा ये सवाल, क्या आपके पास है जवाब

अनीस बज्मी ने Old Photo शेयर करते हुए पूछा ये सवाल, क्या आपके पास है जवाब

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
अमजद खान के साथ 38 साल पुरानी तस्वीर शेयर कर के अनीस बज्मी ने पूछा ये सवाल

अनीस बज्मी (फोटो- @@BazmeeAnees Instagram)

निर्देशक अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने एक पुरानी तस्वीर को शेयर कर इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने साल 1981 में आई फिल्म 'नसीब' में एक बाल कलाकार के तौर पर काम किया है. 'प्यार तो होना ही था', 'वेलकम', 'सिंह इज किंग', 'रेडी' और 'मुबारकां' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले अनीस ने गुरुवार को ट्विटर पर 'नसीब' के सेट की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की जिसमें अभिनेता अमजद खान भी नजर आ रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- केन्याई कपल ने गाया DDLJ सॉन्ग, अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सालों से एक लेखक और एक निर्देशक दोनों के तौर पर इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ के साथ काम करने में मैं काफी सौभाग्यशाली रहा हूं. लेकिन क्या आपको पता है कि मैं एक बाल कलाकार भी था? फिल्म 'नसीब' से अमजद खान (Amjad Khan) साहब के साथ ली गई एक बेहतरीन तस्वीर.'

यह भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में पूरे किए 9 साल, शेयर किया Emotional Post

हाल ही में अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने ट्विटर पर अपनी और अजय (Ajay Devgn) की एक तस्वीर शेयर की थी. दोनों फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti) की सेट पर मिले थे. तस्वीर के कैप्शन में निर्देशक अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने लिखा, 'हम भले ही हर दिन नहीं मिलें, लेकिन आखिरी बार हमने जहां बात छोड़ी होती है, वहीं से हम फिर जुड़ते हैं. सेट की सारी 'पागलपंती' के बीच अजय देवगन जब हम सबसे मिलने आते हैं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. दोस्त, हमेशा के लिए.'

यह भी पढ़ें- डर के मारे चीखते नजर आए विक्की कौशल, देखिए कैसे जकड़ा है Bhoot ने

अनीस फिलहाल 'पागलपंती' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी और कृति खरबंदा जैसे कलाकार हैं.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Amjad Khan Anees Bazmee Bollywood Old Photo Anees Bazmee Twitter
      
Advertisment