/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/17/72-virushka.jpg)
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (फाइल फोटो)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार को वनडे सीरीज का छठा और आखिरी मैच खेला गया। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मैचों की सीरीज पर 5-1 से कब्जा कर लिया। एक तरफ विराट ने जीत के बाद पत्नी अनुष्का को मोटिवेशन बताया तो दूसरी तरफ अनुष्का ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी बयां की।
विराट ने जीत के बाद पत्नी अनुष्का को मोटिवेशन बताते हुए कहा कि मैच में शानदार प्रदर्शन करने के पीछे यही वजह है। उन्होंने कहा कि मैदान के बाहर और अंदर उनके करीबी लोग उन्हें सपोर्ट करते हैं।
विराट ने आगे कहा, 'मेरी पत्नी मुझे लगातार प्रेरित करती रहती हैं। कुछ वक्त पहले उनकी काफी आलोचना हुई थी, लेकिन वह हर बुरे वक्त में मेरा सहारा बनती हैं। मैं उनका आभारी हूं।'
ये भी पढ़ें: Ind Vs SA: भारत ने लगाया जीत का 'पंच', सीरीज पर 5-1 से कब्जा
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us