/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/10/virat-kohli-knot-anushka-sharma-tied-2017-6f32a0a0-5c27-11e8-b87b-3dd7d8bd63e9-730x454-25.jpg)
विराट-अनुष्का (इंस्टाग्राम)
इनदिनों क्रिकेट का महाकुंभ यानी विश्व कप चल रहा है. कल भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की तो वहीं इस मैच में विराट कोहली के अंदाज ने लोगों का दिल भी जीता. दरअसल, मैच के दौरान जब कुछ लोगों ने स्टीव स्मिथ को 'चीटर और धोखेबाज' कहकर उनके खिलाफ हूटिंग की तो विराट ने लोगों को ऐसा करने से मना किया इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सराहना करने की भी सलाह दी.
विराट कोहली का ये दिल जीतने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. फिलहाल विराट के इस बिहेवियर को देखकर सभी लोगों ने उनकी तारिफें की तो वहीं अनुष्का शर्मा ने विराट को परोपकारी व्यक्ति का खिताब भी दे डाला.
With India fans giving Steve Smith a tough time fielding in the deep, @imVkohli suggested they applaud the Australian instead.
— ICC (@ICC) June 9, 2019
Absolute class 👏 #SpiritOfCricket#ViratKohlipic.twitter.com/mmkLoedxjr
अनुष्का ने लिखा- 'आक्रामक खिलाड़ी, परोपकारी व्यक्ति-इसे प्यार करना कितना आसान है. अपने इस पोस्ट में अनुष्का ने विराट को एक अच्छा खिलाड़ी और एक बेहतर इंसान भी बताया.
बता दें कि विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली और मुंबई में शानदार रिसेप्शन भी किया. दोनों लवबर्ड्स अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. जो कि देखते ही देखते वायरल हो जाती है.