बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और फिल्ममेकर करण जौहर के बीच 'नेपोटिज्म' को लेकर खूब बवाल हुआ था, लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर लगता है कि अब इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है।
दरअसल कंगना जल्द ही करण जौहर और रोहित शेट्टी के टीवी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' में दिखने वाली हैं। शूटिंग के लिए शो के सेट पर पहुंचीं कंगना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
बता दें कि हाल में करण ने कंगना को सेट पर आने के लिए कहा था। उन्होंने बोला कि वह कंगना का एक सेलेब्रिटी के तौर पर खुशी से स्वागत करेंगे।
ये भी पढ़ें: TRP की रेस में 'कुंडली भाग्य' को पछाड़ इस सीरियल ने मारी बाजी
कंगना पिछले साल करण के शो 'कॉफी विद करण' में गई थीं। जहां दोनों के बीच फिल्मों में भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर जमकर बहस हुई थी। उनकी खबरों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी।
ये भी पढ़ें: लोहड़ी पर पंजाबी गेट-अप में दिखें आकर्षक, अपनाये यह टिप्स
Source : News Nation Bureau