Advertisment

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार केएल सहगल को गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

गाने के लिए मशहूर केएल सहगल ने 'जब दिल ही टूट गया', 'एक बंगला बने न्यारा', 'दो नैना मतवाले तिहारे' और 'हम अपना उन्हें बना ना सके' जैसे कई गीत गाएं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार केएल सहगल को गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

गूगल ने केएल सहगल का बनाया डूडल

Advertisment

भारतीय सिनेमा जगत के पहले महानायक का दर्जा प्राप्त करने वाले सिंगर और एक्टर केएल सहगल की आज 114वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। इस खास मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है।

केएल सहगल का जन्म 11 अप्रैल 1904 को जम्मू में हुआ था। उन्होंने अपने संगीत के सफर में कुल 200 गानें गाएं, जो आज भी लोगों की ज़ुबां पर कायम हैं।

गाने के लिए मशहूर केएल सहगल ने 'जब दिल ही टूट गया', 'एक बंगला बने न्यारा', 'दो नैना मतवाले तिहारे' और 'हम अपना उन्हें बना ना सके' जैसे कई गीत गाएं। इन गानों को संगीतप्रेमी आज भी पसंद करते हैं।

1935 से 1947 तक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए बैठे केएल सहगल ने 36 फिल्मों में भी काम किया, जिनमें बंगाली, हिंदी और तमिल फिल्में शामिल हैं। 15 साल के फिल्मी सफर में उन्होंने 'जिंदगी', 'भक्त सूरदास', 'चांदीदास', 'तानसेन' और 'प्रेसीडेंट' जैसी कई हिट फिल्में की।

ये भी पढ़ें: मार्क जुकरबर्ग ने मानी गलती, कहा- भारत के चुनावों में होगी ईमानदारी

Source : News Nation Bureau

kl saigal Google Doodle
Advertisment
Advertisment
Advertisment