भारतीय सिनेमा जगत के पहले महानायक का दर्जा प्राप्त करने वाले सिंगर और एक्टर केएल सहगल की आज 114वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। इस खास मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है।
केएल सहगल का जन्म 11 अप्रैल 1904 को जम्मू में हुआ था। उन्होंने अपने संगीत के सफर में कुल 200 गानें गाएं, जो आज भी लोगों की ज़ुबां पर कायम हैं।
गाने के लिए मशहूर केएल सहगल ने 'जब दिल ही टूट गया', 'एक बंगला बने न्यारा', 'दो नैना मतवाले तिहारे' और 'हम अपना उन्हें बना ना सके' जैसे कई गीत गाएं। इन गानों को संगीतप्रेमी आज भी पसंद करते हैं।
1935 से 1947 तक फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए बैठे केएल सहगल ने 36 फिल्मों में भी काम किया, जिनमें बंगाली, हिंदी और तमिल फिल्में शामिल हैं। 15 साल के फिल्मी सफर में उन्होंने 'जिंदगी', 'भक्त सूरदास', 'चांदीदास', 'तानसेन' और 'प्रेसीडेंट' जैसी कई हिट फिल्में की।
ये भी पढ़ें: मार्क जुकरबर्ग ने मानी गलती, कहा- भारत के चुनावों में होगी ईमानदारी
Source : News Nation Bureau