हम कलाकार देश के सामने खटमल की तरह बहुत छोटे हैं : नाना पाटेकर

उरी हमले के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर भारतीय कलाकार दो धड़ों में बंट चुके हैं। एक वो हैं, जो पाकिस्तानी कलाकारों के सर्मथन में खड़े हैं, वहीं दूसरी ओर एक धड़ा इनका विरोध जता रहा है।

उरी हमले के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर भारतीय कलाकार दो धड़ों में बंट चुके हैं। एक वो हैं, जो पाकिस्तानी कलाकारों के सर्मथन में खड़े हैं, वहीं दूसरी ओर एक धड़ा इनका विरोध जता रहा है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
हम कलाकार देश के सामने खटमल की तरह बहुत छोटे हैं : नाना पाटेकर

मेरे लिए देश पहले है, पाकिस्तानी कलाकार बाद की बात: नाना पाटेकर

उरी हमले के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर भारतीय कलाकार दो धड़ों में बंट चुके हैं। एक वो हैं, जो पाकिस्तानी कलाकारों के सर्मथन में खड़े हैं, वहीं दूसरी ओर एक धड़ा इनका विरोध जता रहा है।

Advertisment

हाल ही में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार मेरे लिए बाद की बातें हैं, मेरे लिए सबसे पहले मेरा देश है। देश के अलावा किसी को मैं जानता नहीं और न तो मैं जानना चाहूंगा।

उन्होंने कहा, 'हम कलाकार देश के सामने खटमल की तरह बहुत छोटे हैं। हमारी कोई कीमत नहीं है। पहले देश है, देश के बाद ही कुछ और है।

इस मामले में बॉलीवुड के बंटे होने की बात पर नाना पाटेकर ने कहा, 'मुझे उससे क्या? मैं सेना में था, मैंने ढाई साल वहां गुज़ारे, मुझे मालूम है हमारे सबसे हीरो कौन हैं। दुनिया में जवानों से बड़े हीरो कोई हो नहीं सकते।

आपको बता दें सलमान खान और करण जौहर ने पाक कलाकारों का समर्थन खुले तौर पर समर्थन किया था। वहीं दूसरी ओर वरुण धवन और सैफ अली खान ने इस बहस पर सरकार के फैसले को अंतिम बताया था।

INDIA pakistan Nana Patekar नाना पाटेकर Artists
      
Advertisment