सलमान खान के साथ काम करने वाले कई करीबी दोस्तों का इस साल निधन हो चुका है। शुक्रवार को उनके साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके इंद्र कुमार का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया।
खबरों की मानें तो इंद्र कुमार को रियलिटी शो 'बिग बॉस' के लिए ऑफर मिला था। वो शायद इस शो का हिस्सा भी बनना चाहते थे, लेकिन सलमान खान के कहने पर उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था। कहा जा रहा था कि सलमान को इंद्र की खराब तबियत के बारे में पहले से ही पता था।
इससे पहले साल 2014 में इंद्र कुमार पर बलात्कार का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें 45 दिन तक जेल में भी रहना पड़ा था।
जेल से आने के बाद एक इंटरव्यू में इंद्र ने कहा था कि रेप के आरोप के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने उनसे दूरियां बना ली थी, इससे ना उनके पास काम था और ना ही पैसा।
और पढ़ें: सलमान खान के को-स्टार, बॉलीवुड एक्टर इन्द्र कुमार का हार्ट अटैक से निधन
बॉलीवुड से आई खबरों की मानें तो इंद्र कुमार को अगर 'बिग बॉस' में चले जाते, तो उनकी इमेज शायद बदल सकती थी और उन्हें फिर से काम मिलने लगते। लेकिन उन्होंने अपने दोस्त की बात को उपर रखा।
बता दें इंद्र 20 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं। इंद्र को जब हार्ट अटैक आया तो वो मुंबई के अंधेरी में अपने घर पर ही थे।
और पढें: अक्षरा हासन के धर्म बदलने की खबर पर पापा कमल हासन बोले- धर्म से विपरीत प्यार में कोई शर्त नहीं
Source : News Nation Bureau