VIDEO: जश्न-ए-आजादी पर सलीम-सुलेमान ने बहादुर जवानों को किया ये गाना समर्पित

आजादी के जश्न के मौके पर मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान ने एक देशभक्ति से भरा गाना रिलीज किया है जो देश के वीर जवानों को समर्पित है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
VIDEO: जश्न-ए-आजादी पर सलीम-सुलेमान ने बहादुर जवानों को किया ये गाना समर्पित

सलीम और सुलैमान (फाइल फोटो)

देशभर में आजादी के 70 साल का जश्न खूब जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है। पूरा देश एक नई ऊर्जा और उमंग से भरा हुआ है। आजादी के जश्न के मौके पर मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान ने एक देशभक्ति से भरा गाना रिलीज किया है जो देश के वीर जवानों को समर्पित है। 'मेरा देश ही मेरा धर्म है' गाने में सलीम और सुलेमान के साथ सीमा पर लड़ते हुए बहादुर जवानों के भी फुटेज नजर आएंगे। दोनों गीतकार सफेद कपड़ों और खूबसूरत बैकग्राउंड में यह गाना गाते और कंपोज करते नजर आ रहे है। इस गाने के बोल संदीप श्रीवास्तव ने लिखे हैं।

Advertisment

सलीम मर्चेन्ट ने एजेंसी को बताया कि कुछ महीनों पहले दोनों गीतकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। प्रधानमंत्री ने उन्हें सलाह दी थी कि वो देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस के लिए कोई गाना कंपोज करें।

VIDEOS: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'मेरे देश की धरती' से लेकर 'रंग दे बसंती तक' ऐसे गाने जो जगाते हैं देशभक्ति का जज्बा

प्रधानमंत्री की सलाह पसंद आने पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह गीत रिलीज किया। सलीम ने कहा था कि देश को आजाद हुए 70 साल हो चुके हैं और बहादुर जवानों पर बहुत कम गीत बनते हैं। 

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा समेत तमाम सेलेब्स ने ट्विटर पर शुभकामनाएं दी। भारतीय सिनेमा में भी भारतीय स्वंत्रता संग्राम या आजादी के संघर्ष के गाथा को बखूबी से बड़े पर्दे पर उतरा गया है।

और पढ़ें: अमिताभ बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक देशभक्ति के रंग में रंगे बॉलीवुड के सितारे

Source : News Nation Bureau

independence-day salim army sulaiman
      
Advertisment