New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/11/20-bahuballi.jpg)
'बाहुबली2' खतरे में, इस वजह से रिलीज में हो सकती है देरी
इस बार बाहुबली फिल्म न तो अपनी रिलीज को लेकर चर्चाओं में है और ना ही कटप्पा को लेकर कोई खुलासा हुआ है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार फिल्म के निर्माताओं के आॅफिस में आयकर का छापे पड़े हैं।
Advertisment
आपको बता दें कि यह छापे मोदी सरकार के 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद पड़े हैं। काला धन वापस लाने के तहत इस मुहीम में अन्य राज्यों पर भी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
Income Tax Department search the offices of film producers of movie Bahubali. Search is still on.
— ANI (@ANI_news) November 11, 2016
बाहुबली 2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। दर्शकों के दिल पर छाप छोड़नी वाली इस फिल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।